कंगना रनौत की अध्यक्षता में जनजातीय जिला किन्नौर के आईटीबीपी भवन में दिशा की बैठक आयोजित 

मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद कंगना रनौत की अध्यक्षता में जनजातीय जिला किन्नौर के आईटीबीपी भवन में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति यानी दिशा की बैठक आयोजित

Nov 7, 2025 - 18:43
 0  6
कंगना रनौत की अध्यक्षता में जनजातीय जिला किन्नौर के आईटीबीपी भवन में दिशा की बैठक आयोजित 

यंगवार्ता न्यूज़ - रिकांगपिओ    07-11-2025

मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद कंगना रनौत की अध्यक्षता में जनजातीय जिला किन्नौर के आईटीबीपी भवन में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति यानी दिशा की बैठक आयोजित की गई।

बैठक में मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना, किसान सम्मान निधि, उज्ज्वला योजना, ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और कृषि विकास योजना जैसी कई केंद्रीय योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। सांसद कंगना रनौत ने अधिकारियों को लंबित कार्यों को शीघ्र पूरा करने और योजनाओं की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

उन्होंने जिला में पर्यटन को बढ़ावा देने, महिलाओं के सशक्तिकरण और स्थानीय उत्पादों को राष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने की आवश्यकता पर भी जोर दिया।इस अवसर पर उपायुक्त किन्नौर डॉ. अमित कुमार शर्मा ने सांसद का स्वागत किया और जिला में चल रहे विकास कार्यों की जानकारी दी।

बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष निहाल चारस, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी पूह रवींद्र ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और गैर-सरकारी सदस्य उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow