कुल्लू के दुर्गम गांव तियून में भीषण अग्निकांड के भेंट चढ़े चार मकान,घटना में लाखों का नुकसान
यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू 24-11-2024
हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू स्थित लगघाटी के तहत दुर्गम गांव तियून में शनिवार को भीषण अग्निकांड हो गया। आग की घटना में चार मकान जलकर राख हो गए हैं, जबकि साथ अन्य मकानों को ग्रामीणों ने जैसे-तैसे आग के कहर से बचा लिया। आग की इस घटना में लाखों का नुकसान होने का अनुमान है।
जानकारी के अनुसार तियून गांव में शनिवार शाम को अचानक एक मकान में चिंगारी सुलग गई। मकान में आग चारों ओर फैल गई। आग लगने के बाद गांव के लोग आग पर काबू पाने के लिए दौड़े, लेकिन आग इतनी भयानक थी कि यह साथ लगते मकान में भी लग गई। एक के बाद एक चार घर आग की चपेट में आ गए। आग लगने के बाद यहां पर अफरा-तफरी मच गई।
आग के कहर को देखते हुए लोग जान बचाकर भागे। पूरा गांव में आग की लपटें उठती रहीं और लोगों में अफरा-तफरी वाला माहौल रहा। गौर रहे कि लगघाटी का तियून गांव काफी दुर्गम है। यहां तक सड़क नहीं निकली है। ऐसे में गांव तक दमकल के वाहन पहुंच नहीं सकता।
ग्रामीणों को दमकल की सहायता नहीं मिल पाई है। देखते ही देखते चार परिवारों के आशियाने जल गए। सूचना मिलने के बाद प्रशासन की ओर से हलका पटवारी को मौके पर भेजा गया है। हालांकि, आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
पंचायत प्रधान रीना देवी ने बताया कि आग में चार मकान जलकर राख हुए हैं। आग की घटना में लाखों का नुकसान है। इस संबंध में एसडीएम सदर विकास शुक्ला ने कहा कि अग्नि प्रभावित परिवारों को नियमानुसार फौरी राहत दी जाएगी।
What's Your Reaction?