क्षमता निर्माण अभियान के तहत जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बिरला स्कूल में किया मॉक ड्रिल

उपायुक्त सिरमौर के निर्देशानुसार आज मंगलवार को आपदा जोखिम न्यूनीकरण व क्षमता निर्माण अभियान के अंतर्गत  डी.डी.एम.ए. सिरमौर, होमगार्ड चतुर्थ बटालियन, नाहन और अग्निशमन केंद्र, नाहन की संयुक्त टीमों द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बिरला में संयुक्त मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया

Nov 5, 2024 - 18:16
 0  12
क्षमता निर्माण अभियान के तहत जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने बिरला स्कूल में किया मॉक ड्रिल
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  05-11-2024
उपायुक्त सिरमौर के निर्देशानुसार आज मंगलवार को आपदा जोखिम न्यूनीकरण व क्षमता निर्माण अभियान के अंतर्गत  डी.डी.एम.ए. सिरमौर, होमगार्ड चतुर्थ बटालियन, नाहन और अग्निशमन केंद्र, नाहन की संयुक्त टीमों द्वारा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बिरला में संयुक्त मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया।

जिसमें लगभग 250 विद्यार्थियों को विभिन्न आपदाओं, जीवन रक्षक कौशल, क्षमता वृद्धि व अन्य तकनीकी कौशल आदि के बारे में भी जागरूक किया गया और साथ ही मॉक ड्रिल भी आयोजित की गई। होमगार्ड टीम का नेतृत्व प्लाटून कमांडर, नरेश कुमार ने किया। 
अंत में अमित शर्मा, उप-प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, बिरला जिला सिरमौर ने सभी बचाव दल, अग्निशमन दल का आभार व इस बहुमूल्य आपदा संबंधित जानकारी के लिए धन्यवाद भी प्रकट किया। इस अवसर पर स्कूल के सभी छात्र, शैक्षिक व गैर-शैक्षिक स्टाफ भी उपस्थित रहा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow