जम्मू-कश्मीर में तैनात हिमाचल के ऊना जिले के दो जवान पाकिस्तानी गोलाबारी में घायल
जम्मू-कश्मीर में तैनात हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के दो जवान पाकिस्तानी गोलाबारी में घायल हो गए। जम्मू के आरएस पुरा में तैनात बीएसएफ के एसआई व्यास देव पुत्र प्रेमचंद शनिवार रात को ड्यूटी पर तैनात थे

यंगवार्ता न्यूज़ - ऊना 12-05-2025
जम्मू-कश्मीर में तैनात हिमाचल प्रदेश के ऊना जिले के दो जवान पाकिस्तानी गोलाबारी में घायल हो गए। जम्मू के आरएस पुरा में तैनात बीएसएफ के एसआई व्यास देव पुत्र प्रेमचंद शनिवार रात को ड्यूटी पर तैनात थे, तभी पाकिस्तानी गोलाबारी में उन्हें गंभीर चोटें आईं और उन्होंने अपना पैरा खो दिया। उनका इलाज जम्मू में सैन्य अस्पताल में चल रहा है।
हरोली के गांव बाथू के रहने वाले व्यास देव ने इस साल सेवानिवृत्त होना है। उधर, भारतीय सेना की सिख रेजिमेंट के जवान गुरनाम सिंह निवासी छेत्रा, ऊना भी घायल हुए हैं। राजोरी में ड्यूटी के दौरान एक बम धमाके में गुरनाम सिंह के सिर पर चोट आई है।
What's Your Reaction?






