टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलटी कार, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

राजस्थान के सिरोही में ब्यावर-अहमदाबाद हाईवे पर गुरुवार सुबह भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यहां हाईवे पर गुजरात से आ रही एक कार का टायर फटने से बेकाबू कार डिवाइडर फांदकर हाइवे किनारे नाले में जा गिरी

Oct 25, 2024 - 01:01
 0  274
टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलटी कार, एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

न्यूज़ एजेंसी - जयपुर    24-10-2024

राजस्थान के सिरोही में ब्यावर-अहमदाबाद हाईवे पर गुरुवार सुबह भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। यहां हाईवे पर गुजरात से आ रही एक कार का टायर फटने से बेकाबू कार डिवाइडर फांदकर हाइवे किनारे नाले में जा गिरी। जिसमें 11 माह की मासूम बालिका व उसकी मां सहित कार सवार एक ही परिवार के 6 में से 5 लोगों की मौत हो गई। 

मृतकों में दो महिला, दो पुरुष व एक बालिका शामिल है।। प्राप्त जानकारी के अनुसार एक परिवार के लोग कार से गुजरात से जोधपुर जा रहे थे। सिरोही जिले में ब्यावर पिंडवाड़ा मार्ग पर अचानक कार का टायर फट गया , इससे कार अनियंत्रित होकर कई पलटी खाकर सड़क के दूसरी ओर जा गिरी।

हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल पहुंचाया , जहां चिकित्सकों ने प्रताप भाई , रामू राम , उषा बेन , पुष्पादेवी और एक वर्षीय बालक को मृत घोषित कर दिया। गंभीर रूप से घायल शारदा का उपचार किया जा रहा है। कार में सवार लोग गुजरात के बताए जा रहे हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow