टीबी उन्मूलन में पंचायत जनप्रतिनिधियों की भूमिका महत्वपूर्ण : अनुपम ठाकुर
टीबी मुक्त अभियान के तहत टीबी मुक्त घोषित की गई जिला की विभिन्न ग्राम पंचायतों के लिए शनिवार को यहां हमीर भवन में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

सहायक आयुक्त ने टीबी मुक्त 43 पंचायतों को दिए रजत और कांस्य पुरस्कार
यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 26-04-2025
टीबी मुक्त अभियान के तहत टीबी मुक्त घोषित की गई जिला की विभिन्न ग्राम पंचायतों के लिए शनिवार को यहां हमीर भवन में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित किया गया। उपायुक्त हमीरपुर के सहायक आयुक्त अनुपम ठाकुर ने इन पंचायतों के प्रधानों को वर्ष 2024 के लिए रजत और कांस्य पुरस्कार प्रदान किए। इन्हें रजत और कांस्य से बनी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा तथा प्रशस्ति पत्र दिए गए।
सभी पंचायत जनप्रतिनिधियों और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को बधाई देते हुए अनुपम ठाकुर ने कहा कि जिला हमीरपुर को टीबी मुक्त बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग और अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ-साथ पंचायत जनप्रतिनिधियों की भूमिका भी बहुत ही महत्वपूर्ण है।
उन्होंने कहा कि टीबी जैसे रोग से अब किसी को भी घबराने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि इस रोग का पूरी तरह उपचार संभव है। अगर टीबी का रोगी नियमित रूप से डॉक्टरों की सलाह के अनुसार दवाइयां ले और अपने खान-पान का ध्यान रखे तो वह पूरी तरह ठीक हो जाता है।
सहायक आयुक्त ने कहा कि सभी पंचायत जनप्रतिनिधि अपने-अपने क्षेत्रों में लोगों को इसके बारे में जागरुक करें तथा टीबी जैसे लक्षण दिखने पर तुरंत टेस्ट करवाने के लिए प्रेरित करें। उन्होंने नशे के खात्मे के लिए भी पंचायत जनप्रतिनिधियों से आगे आने की अपील की।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रवीण चौधरी ने बताया कि जिला में टीबी के रोगियों का पता लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 100 दिन का अभियान शुरू किया था और इस दौरान हाई रिस्क वाले लगभग 53 हजार लोगों पर विशेष रूप से फोकस किया गया। विभाग की टीमों ने इन लोगों की जांच के दौरान लगभग 24 हजार एक्सरे भी लिए हैं।
उन्होंने बताया कि टीबी का पता चलते ही रोगी का तुरंत निशुल्क उपचार शुरू कर दिया जाता है तथा उसे दवाइयों के अलावा पोषण किट भी दी जाती है। टीबी रोगी को उपचार के साथ-साथ मानसिक और सामाजिक सहारे की भी आवश्यकता होती है। सक्षम लोग या संस्थाएं टीबी रोगियों की जिम्मेवारी लेकर एवं निक्षय मित्र बनकर उनकी मदद कर सकते हैं।
सीएमओ ने बताया कि बाबा बालक नाथ न्यास ने 100 टीबी रोगियों और सत्य साईं संस्था ने 55 रोगियों की जिम्मेवारी ली है। इनके अलावा कई वरिष्ठ अधिकारियों और समाज के गणमान्य लोग भी निक्षय मित्र बनकर टीबी रोगियों की मदद कर रहे हैं।
इस अवसर पर टीबी मुक्त अभियान के जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. सुनील वर्मा ने अभियान की उपलब्धियों की विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 में लगातार दूसरे वर्ष टीबी मुक्त घोषित होने वाली जिला 12 पंचायतों को रजत पुरस्कार और पहली बार टीबी मुक्त घोषित होने पर 31 पंचायतों को कांस्य पुरस्कार दिए जा रहे हैं।
What's Your Reaction?






