राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने मंडी आपदा प्रभावितों के लिए भेजी राहत सामग्री
राज्यपाल ने मंडी आपदा प्रभावितों के लिए भेजी राहत सामग्री, बोले सरकार की तरफ से अभी तक क्या हुई मदद इसकी नहीं जानकारी, पीएम मोदी ने भी हिमाचल की आपदा पर जताई

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 02-08-2025
राज्यपाल ने मंडी आपदा प्रभावितों के लिए भेजी राहत सामग्री, बोले सरकार की तरफ से अभी तक क्या हुई मदद इसकी नहीं जानकारी, पीएम मोदी ने भी हिमाचल की आपदा पर जताई है चिंता, रहन-सहन में बदलाव करने की कही बात, राज्यपाल के लिए नई गाड़ी क्यों खरीदी सरकार को यह भी बताना चाहिए था।
राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने राजभवन से मंडी आपदा प्रभावितों के लिए तीन गाड़ियों में राहत सामग्री को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। राज्यपाल आज खुद भी आपदा प्रभावित क्षेत्र का दौरा करने जा रहे हैं। इस दौरान राज्यपाल ने कहा कि मंडी आपदा प्रभावितों के लिए राहत सामग्री भेजी गई है और अगर और भी जरूरत महसूस होगी तो वह भी भेजी जाएगी।
राजभवन से राहत सामग्री भेजने में अपने आप में सामर्थ्य रखता है।सरकार की तरफ से अभी तक मंडी जिला में क्या मदद दी गई है इसकी उनको जानकारी नहीं है। वहीं प्रधानमंत्री से हुई मुलाकात को लेकर राज्यपाल शिव प्रताप शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री हिमाचल प्रदेश की आपदा को लेकर चिंतित है। प्रधानमंत्री ने प्रदेश के लोगों को अपने रहन-सहन में बदलाव करने की जरूरत की बात कही।
आपदा प्रभावितों की मदद को लेकर प्रधानमंत्री ने आश्वासन दिया है और केंद्र सरकार लगातार मदद कर भी रही है।आपदा को लेकर केंद्रीय टीम के आकलन के बाद केंद्र सरकार की तरफ से मदद की जाएगी।
वहीं राज्यपाल के लिए खरीदी गई नई गाड़ी को लेकर राज्यपाल ने कहा कि नई गाड़ी क्यों खरीदी गई है सरकार को यह भी बताना चाहिए था। नियमों के मुताबिक पुरानी गाड़ी दिल्ली में नहीं चल सकती थी इसलिए सरकार ने नई गाड़ी सरकार ली है।
वहीं नशे को लेकर की गई टिप्पणी पर मुख्यमंत्री की नाराजगी को लेकर राज्यपाल ने कहा कि उन्होंने नशा निवारण केंद्र स्थापित करने को लेकर टिप्पणी की थी मुख्यमंत्री किस संदर्भ में कह रहे उन्हें मालूम नहीं।
What's Your Reaction?






