प्रदेश पुलिस को जल्द मिलेंगे 1,045 नए कांस्टेबल,2025 बैच के चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के लिए तैयार रहने के निर्देश  

हिमाचल प्रदेश पुलिस को जल्द ही 1,045 नए कांस्टेबल मिलेंगे। 2025 बैच के चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के लिए तैयार रहने के निर्देश जारी

Jan 18, 2026 - 12:55
Jan 18, 2026 - 14:10
 0  7
प्रदेश पुलिस को जल्द मिलेंगे 1,045 नए कांस्टेबल,2025 बैच के चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के लिए तैयार रहने के निर्देश  

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    18-01-2026

हिमाचल प्रदेश पुलिस को जल्द ही 1,045 नए कांस्टेबल मिलेंगे। 2025 बैच के चयनित अभ्यर्थियों को प्रशिक्षण के लिए तैयार रहने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। 

अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, सशस्त्र पुलिस एवं प्रशिक्षण, हिमाचल प्रदेश की ओर से सभी जिला पुलिस अधीक्षकों को पत्र भेजकर कहा गया है कि चयनित अभ्यर्थी अधिकतम एक सप्ताह के नोटिस पर हिमाचल प्रदेश पुलिस प्रशिक्षण कॉलेज (पीटीसी) डरोह में रिपोर्ट करने के लिए तैयार रहें। कांस्टेबल भर्ती प्रक्रिया के तहत अभ्यर्थियों को पहले रिक्रूट ट्रेनिंग कोर्स (आरटीसी) और उसके बाद फील्ड ट्रेनिंग से गुजरना होगा। 

इस प्रशिक्षण में कानून, पुलिसिंग कौशल, शारीरिक क्षमता और व्यावहारिक अनुभव पर विशेष जोर दिया जाएगा। प्रशिक्षण के दौरान भारतीय दंड संहिता, 

आपराधिक प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) सहित अन्य कानूनों की जानकारी दी जाएगी। इसके साथ ही गश्त, जांच, तलाशी, गिरफ्तारी और अपराध स्थल प्रबंधन जैसे पुलिसिंग कौशल सिखाए जाएंगे। 

शारीरिक प्रशिक्षण में दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद सहित विभिन्न फिटनेस गतिविधियां शामिल होंगी, जबकि हथियार प्रशिक्षण के तहत विभिन्न हथियारों के सुरक्षित संचालन और रखरखाव का अभ्यास कराया जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow