राशन कार्ड धारकों को लंबे इंतजार के बाद फरवरी माह में रिफाइंड तेल मिलने की उम्मीद
हिमाचल प्रदेश के राशन कार्ड धारकों को लंबे इंतजार के बाद फरवरी माह में रिफाइंड तेल मिलने की उम्मीद है। सिविल सप्लाई काॅरपोरेशन ने रिफाइंड तेल की आपूर्ति के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 18-01-2026
हिमाचल प्रदेश के राशन कार्ड धारकों को लंबे इंतजार के बाद फरवरी माह में रिफाइंड तेल मिलने की उम्मीद है। सिविल सप्लाई काॅरपोरेशन ने रिफाइंड तेल की आपूर्ति के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। प्रदेश में सितंबर माह से राशन डिपुओं में रिफाइंड तेल उपलब्ध नहीं हो पा रहा था। इससे उपभोक्ताओं को बाजार में महंगे दाम पर तेल खरीदना पड़ रहा था।
अब फरवरी के राशन के साथ उपभोक्ताओं को एक लीटर सरसों तेल और एक लीटर रिफाइंड तेल दिया जाएगा। प्रदेश में कुल करीब 19.5 लाख राशन कार्ड धारक परिवार हैं, जिन्हें इस योजना का सीधा लाभ मिलेगा।
इनमें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (एनएफएसए) के तहत आने वाले पात्र परिवारों के अलावा अन्य श्रेणियों के उपभोक्ता भी शामिल हैं। सरकार की ओर से तेल की आपूर्ति बहाल करने के फैसले से इन सभी परिवारों को राहत मिलने की उम्मीद है।
खाद्य आपूर्ति निगम के प्रबंध निदेशक राजेश्वर गोयल ने बताया कि रिफाइंड तेल की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी गई है और जल्द ही इसे अंतिम रूप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि विभाग का प्रयास है कि जल्द से जल्द उपभोक्ताओं को दोनों प्रकार के खाद्य तेल उपलब्ध करवाए जाएं, जिससे पिछले कुछ महीनों से चली आ रही कमी को पूरा किया जा सके।
What's Your Reaction?

