राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में पंचायत और नगर निकाय चुनाव के लिए मतदाता सूची तैयार करने का शेड्यूल किया जारी
राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में पंचायत और नगर निकाय चुनाव के लिए मतदाता सूची तैयार करने का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसे लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव ने आदेश जारी कर दिए

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 02-08-2025
राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश में पंचायत और नगर निकाय चुनाव के लिए मतदाता सूची तैयार करने का शेड्यूल जारी कर दिया है। इसे लेकर राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव ने आदेश जारी कर दिए हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत और नगर निकाय चुनाव के लिए विधानसभा चुनाव की मतदाता सूची का डाटाबेस लिया है।
इसके आधार पर पंचायत और निकाय चुनाव के लिए मतदाता सूची तैयार की जाएगी। गौर हो कि हिमाचल प्रदेश में इसी साल दिसंबर में 3600 से ज्यादा पंचायतों और 73 शहरी निकायों में चुनाव होने हैं। पंचायत और नगर निकायों के चुनाव लेकर राज्य निर्वाचल आयोग ने तैयारिया है।
चुनाव आयोग ने सभी जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त को 14 अगस्त तक जिला स्तर पर पोलिंग स्टेशन की मैपिंग पूरी करने और 22 अगस्त तक ब्लॉक लेवल पर मैपिंग करने के निर्देश दिए हैं। इसके अलावा 20 से 26 सितंबर के बीच ग्रामसभा करनी होगी। आठ सितंबर तक मतदाताओं की वैरिफिकेशन और 17 सितंबर तक संबंधित पोलिंग बूथ की मैपिंग करनी होगी।
19 सितंबर तक मतदाता सूची का ड्राफ्ट रोल प्रिंट करना होगा। इसके बाद 20 सितंबर से 26 सितंबर के बीच पंचायत और नगर निकाय की मीटिंग में मतदाता सूची के ड्राफ्ट रखा जाएगा। आयोग ने 27 सितंबर तक पोलिंग स्टेशन की मैपिंग पूरी करने के निर्देश दिए हैं। इसके बाद इलेक्शन कमीशन अलग से प्रोग्राम जारी करेगा।
What's Your Reaction?






