डॉ वॉइस परमार माध्यमिक बोर्डधार में वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह की धूम
डॉक्टर वॉइस परमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक बोर्ड धार जिला सिरमौर में मनाया गया। वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया
यंगवार्ता न्यूज़ - सिरमौर 29-11-2024
डॉक्टर वॉइस परमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक बोर्ड धार जिला सिरमौर में मनाया गया। वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह धूमधाम से मनाया गया। यह विद्यालय का तीसरा वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह था। जिसके मुख्य अतिथि अशोक चौहान सेवानिवृत्ति आईएफएस वन विभाग हिमाचल प्रदेश सरकार इन्होंने विधिवत दीप प्रज्वलित कर वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह का शुभारंभ किया।
इस मौके पर वशिष्ठ अतिथि के रूप में रविंद्र चौहान बीपीओ निराधार सेवानिवृत्त और रणदीप चौहान काम सुपरवाइजर कम हेल्थ एजुकेटर स्वास्थ्य विभाग सेवानिवृत्त सुनील कमल प्रधानाचार्य राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बोगधर एसएमसी अध्यक्ष रमेश कमल ईश्वर सिंह कमल सेवानिवृत्त बायो फॉरेस्ट संजय सिंह एडीएचओ भोग धार दिनेश पांडे प्रबंधक एसबीआई बोबदार राजेंद्र सिंह सेवानिवृत्त भारतीय डाक सेवा विभाग जियालाल शर्मा शास्त्री सेवानिवृत् शिक्षा विभाग समस्त स्टॉप व केंद्रीय मुख्य शिक्षक रूप राजकमल व स्टॉप वगन मान्य शिक्षाविद विभिन्न पंचायत से आए महिला मंडल शम्र गाड़ी निहोग चिड़ियाघर व काफी संख्या में अभिभावकों ने महिला पुरुष ने शिरकत की।
What's Your Reaction?