दुःखद : धर्मशाला के खनियारा में 4 लोगों के शव बरामद, 4 लोग लापता, सर्च ऑपरेशन जारी

धर्मशाला के खनियारा में बुधवार को मनूनी खड्ड में बाढ़ में बहने से 6 लोग लापता हो गए थे. जिनमें से 2 लोगों के शव बरामद कर लिए गए है. इसकी जानकारी एडीएम कांगड़ा शिल्पी बेकटा ने दी है. जबकि दो शव बुधवार को ही बरामद

Jun 26, 2025 - 19:36
 0  7
दुःखद : धर्मशाला के खनियारा में 4 लोगों के शव बरामद, 4 लोग लापता, सर्च ऑपरेशन जारी

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    26-06-2025

धर्मशाला के खनियारा में बुधवार को मनूनी खड्ड में बाढ़ में बहने से 6 लोग लापता हो गए थे. जिनमें से 2 लोगों के शव बरामद कर लिए गए है. इसकी जानकारी एडीएम कांगड़ा शिल्पी बेकटा ने दी है. जबकि दो शव बुधवार को ही बरामद कर लिए गए थे. अभी 4 मजदूर लापता है। 

जिनकी तलाश में SDRF और NDRF की टीमें जुटी हुई है। बता दें कि बुधवार को भारी बारिश के चलते खनियारा की मनूनी खड्ड में बाढ़ आ गई थी. जिसमें हाईड्रो प्रोजेक्ट में काम करने वाले 8 मजदूर बह गए. 2 के शव बुधवार को ही मिल गए थे। 

जबकि 6 लोग लापता हो गए थे. आज सुबह से ही रेस्क्यू टीम सर्च ऑपरेशन में जुटी हुई है. ऐसे में 2 और मजदूर का शव सर्च एंड रेस्क्यू टीम ने बरामद कर लिया है.जबकि एक व्यक्ति जो जंगल की और भाग गया था, उसे भी SDRF की टीम ने जीवित रेस्क्यू कर लिया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow