नाहन में सड़कों पर उतरे प्राथमिक शिक्षक , विभाग के फैसले से नाराज अध्यापकों ने किया प्रदर्शन 

शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए नए फरमान से नाराज प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले आज जिला मुख्यालय नाहन में प्राथमिक शिक्षक सड़कों पर उतरे और विभाग द्वारा जारी किए गए नए आदेशों का विरोध जताया। इस दौरान प्राथमिक को शिक्षकों ने ऐतिहासिक रानी ताल से लेकर जिला उपमंडल अधिकारी कार्यालय तक विरोध रैली भी निकाली

Oct 5, 2025 - 19:20
 0  16
नाहन में सड़कों पर उतरे प्राथमिक शिक्षक , विभाग के फैसले से नाराज अध्यापकों ने किया प्रदर्शन 

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  05-10-2025
शिक्षा विभाग द्वारा जारी किए गए नए फरमान से नाराज प्राथमिक शिक्षक संघ के बैनर तले आज जिला मुख्यालय नाहन में प्राथमिक शिक्षक सड़कों पर उतरे और विभाग द्वारा जारी किए गए नए आदेशों का विरोध जताया। इस दौरान प्राथमिक को शिक्षकों ने ऐतिहासिक रानी ताल से लेकर जिला उपमंडल अधिकारी कार्यालय तक विरोध रैली भी निकाली। 
मीडिया से बात करते हुए प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष जयप्रकाश शर्मा ने कहा कि शिक्षा विभाग द्वारा एक फरमान जारी किया गया है जिसके तहत प्राथमिक शिक्षा को प्रिंसिपल के अधीन काम करना होगा जो शिक्षकों को मंजूर नहीं है । उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के इन फरमानों से मुख्य रूप से उनकी पदोन्नति पर असर पड़ेगा और प्राथमिक शिक्षक नहीं चाहते  कि वह प्रिंसिपल के अधीन काम करे। 
उन्होंने कहा कि शिक्षा विभाग के इन फरमानों से सभी शिक्षकों में नाराजगी है और इसी फैसले का विरोध जताने सड़कों पर उतरे हैं उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने जल्द उनकी मांग पर गौर नहीं किया तो आने वाले समय में उन्हें बड़े स्तर पर आंदोलन करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow