प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में पैरामेडिकल स्टाफ का भी युक्तिकरण करने की तैयारी  

हिमाचल प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में पैरामेडिकल स्टाफ का भी युक्तिकरण करने की तैयारी की जा रही है। प्रदेश के जिन मेडिकल कॉलेजों में पैरामेडिकल स्टाफ की कमी है। वहां उन मेडिकल कॉलेज से कर्मचारियों को भेजा जाएगा

Nov 15, 2025 - 13:24
 0  9
प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में पैरामेडिकल स्टाफ का भी युक्तिकरण करने की तैयारी  

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    15-11-2025

हिमाचल प्रदेश के मेडिकल कॉलेजों में पैरामेडिकल स्टाफ का भी युक्तिकरण करने की तैयारी की जा रही है। प्रदेश के जिन मेडिकल कॉलेजों में पैरामेडिकल स्टाफ की कमी है। वहां उन मेडिकल कॉलेज से कर्मचारियों को भेजा जाएगा, जहां स्टाफ की संख्या अधिक है। 

स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस बाबत प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। इसके अलावा विभाग की ओर से नई भर्ती किए जाने का भी प्रस्ताव तैयार किया जा रहा है। 
हिमाचल प्रदेश में पंचायतीराज संस्थाओं के रोस्टर का मामला कैबिनेट की बैठक में लाया जा रहा है। पंचायतीराज विभाग ने इसका प्रारूप और नियम तैयार कर लिए हैं। 

राज्य सचिवालय शिमला में 24 नवंबर को होने जा रही बैठक में इस मामले में विस्तारपूर्वक चर्चा की जानी है। राज्य निर्वाचन आयोग ने 2011 की जनगणना को आधार मानते हुए रोस्टर जारी करने की बात कही है। जबकि प्रदेश की कई ग्राम पंचायतें ऐसी हैं, जहा सीट लगातार महिलाओं के लिए आरक्षित हो रही हैं। ऐसे में नया रोस्टर लागू करने पर भी विचार किया जा रहा है। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow