बैठक में अधिकारियों के नदारद होने से सांसद सुरेश कश्यप नाराज़
शिमला संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुरेश कश्यप ने सोमवार को दिशा बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से की योजनाओं की समीक्षा की. बैठक में कश्यप लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की अनुपस्थिति से नाराज़ नज़र आए
बैठक में अनुपस्थिति लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को जारी होगा कारण बताओ नोटिस
यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 24-11-2025
शिमला संसदीय क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के सांसद सुरेश कश्यप ने सोमवार को दिशा बैठक की अध्यक्षता की. इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार की ओर से की योजनाओं की समीक्षा की. बैठक में कश्यप लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों की अनुपस्थिति से नाराज़ नज़र आए।
उन्होंने जिला शिमला उपायुक्त अनुपम कश्यप को आदेश दिए हैं कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जाए. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने लोक निर्माण विभाग को बड़ी मदद दी है और बैठक से विभाग के अधिकारियों का नदारद रहना दुर्भाग्यपूर्ण ह।
वहीं, हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज चुनावों में हो रही देरी को लेकर भी सांसद सुरेश कश्यप ने कांग्रेस सरकार पर निशाना साधा. सुरेश कश्यप ने कहा कि सरकार डिजास्टर एक्ट लागू होने की बात कर रही है. अगर प्रदेश में सड़कें नहीं खुली हैं, तो इसकी ज़िम्मेदारी भी सरकार की है. उन्होंने कहा कि बच्चे स्कूल जा रहे हैं और लोग अपनी रोज़मर्रा के काम भी कर रहे हैं।
बावजूद इसके पंचायती राज चुनावों में देरी दुर्भाग्यपूर्ण है. सुरेश कश्यप ने हिमाचल कांग्रेस के नए अध्यक्ष विनय कुमार की नियुक्ति पर उन्हें शुभकामनाएं दीं. ग़ौर हो कि सुरेश कश्यप और विनय कुमार दोनों ही जिला सिरमौर से संबंध रखने वाले नेता हैं।
चार नए लेबर कोड लागू किए जाने पर सांसद ने कहा कि इससे असंगठित व संगठित श्रमिक वर्ग को महत्वपूर्ण लाभ मिलेगा और आने वाले समय में इसका सकारात्मक असर दिखाई देगा।
What's Your Reaction?

