टिहरी गढ़वाल में बड़ा हादसा : अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिरी कार,हादसे में पांच यात्रियों की मौत
उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में बड़ा हादसा पेश आया है। यहां जिले नरेन्द्रनगर क्षेत्रान्तर्गत कुंजापुरी–हिंडोलाखाल के पास सोमवार को एक यात्री बस के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में पांच यात्रियों की मौत
न्यूज़ एजेंसी - देहरादून 24-11-2025
उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में बड़ा हादसा पेश आया है। यहां जिले नरेन्द्रनगर क्षेत्रान्तर्गत कुंजापुरी–हिंडोलाखाल के पास सोमवार को एक यात्री बस के अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में पांच यात्रियों की मौत हो गई है। समाचार लिखने तक पांच यात्रियों की मृत्यु की पुष्टि हो चुकी है। जबकि लगभग चौबीस यात्रियों को घायल अवस्था में उपचार के लिए रेस्क्यू किया जा रहा है।
सभी यात्री बाहरी राज्यों के निवासी हैं। राज्य आपदा मोचन बल के कमांडेंट अर्पण यदुवंशी ने बताया कि टिहरी गढ़वाल के नरेन्द्रनगर क्षेत्रान्तर्गत कुंजापुरी–हिंडोलाखाल के पास एक बस दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना पर पांच रेस्क्यू टीमें मौके पर भेजी गई। यह बस लगभग 70 मीटर गहरी खाई में गिरी है। बस में 30–35 लोगों के सवार होने की संभावना जताई गई है।
उन्होंने कहा प्राथमिक जानकारी के अनुसार बताया गया कि बस में लगभग 28 यात्री सवार थे। दुर्घटना में पांच व्यक्तियों की घटनास्थल पर ही मृत्यु होने की पुष्टि हुई है। अन्य सभी घायलों को एसडीआरएफ टीम द्वारा सुरक्षित रूप से निकालकर नजदीकी अस्पताल भेजा जा रहा है। टीम का रेस्क्यू एवं सर्च ऑपरेशन जारी है।
What's Your Reaction?

