जी-20 सम्मिट के तीसरे सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया को एआई के गलत इस्तेमाल को लेकर दी चेतावनी 

जी-20 सम्मिट के तीसरे सत्र के दौरान रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया को एआई के गलत इस्तेमाल को लेकर चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि इससे दुनिया को बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है, इसलिए सभी देशों को मिलकर इसके लिए मजबूत नियम-कानून बनाने चाहिए

Nov 24, 2025 - 14:45
Nov 24, 2025 - 14:49
 0  9
जी-20 सम्मिट के तीसरे सत्र के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया को एआई के गलत इस्तेमाल को लेकर दी चेतावनी 

न्यूज़ एजेंसी - जोहान्सबर्ग    24-11-2025

जी-20 सम्मिट के तीसरे सत्र के दौरान रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुनिया को एआई के गलत इस्तेमाल को लेकर चेतावनी दी। उन्होंने कहा कि इससे दुनिया को बहुत बड़ा नुकसान हो सकता है, इसलिए सभी देशों को मिलकर इसके लिए मजबूत नियम-कानून बनाने चाहिए। पीएम मोदी ने कहा कि एआई पर एक ग्लोबल कॉम्पैक्ट (यानी अंतरराष्ट्रीय समझौता) होना जरूरी है। 

इसमें तीन चीजें सबसे जरूरी होंगी। निगरानी, सुरक्षा और पारदर्शिता। उन्होंने खास तौर पर चेतावनी दी कि डीपफेक वीडियो-ऑडियो, अपराध और आतंकवाद मे एआई का इस्तेमाल बहुत खतरनाक है। पीएम मोदी ने कहा कि अगर अभी कदम नहीं उठाए गए, तो एआई का गलत इस्तेमाल समाज के लिए बड़ी समस्या बन सकता है। इसलिए समय रहते पूरी दुनिया को एकजुट होकर कार्रवाई करनी चाहिए। 

प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को जी-20 सम्मिट के दौरान दुनिया के 20 ग्लोबल लीडर्स से मुलाकात की। इनमें इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों समेत कई बड़े अंतरराष्ट्रीय नेता शामिल रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow