मुख्यमंत्री के प्रयासों से हिमाचल ने शिक्षा में लगाई ऊंची छलांग : सुनील शर्मा बिट्टू

मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा है कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के सशक्त नेतृत्व, दूरदर्शी सोच और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के कारण हिमाचल प्रदेश अब शिक्षा के क्षेत्र में ऊंची छलांग लगाते हुए पांचवें नंबर पर पहुंच गया

Jul 11, 2025 - 15:50
 0  9
मुख्यमंत्री के प्रयासों से हिमाचल ने शिक्षा में लगाई ऊंची छलांग : सुनील शर्मा बिट्टू

कभी 21वें नंबर तक गिर गई थी प्रदेश की रैंकिंग और अब पांचवें नंबर पर पहुंचा

गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में 10 किलोवॉट के सोलर प्लांट का  किया उदघाटन

यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर     11-07-2025

मुख्यमंत्री के राजनीतिक सलाहकार सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा है कि मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सुक्खू के सशक्त नेतृत्व, दूरदर्शी सोच और योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के कारण हिमाचल प्रदेश अब शिक्षा के क्षेत्र में ऊंची छलांग लगाते हुए पांचवें नंबर पर पहुंच गया है। जबकि, तीन वर्ष पहले हिमाचल की रैंकिंग 21वीं पायदान तक गिर चुकी थी। 

शुक्रवार को यहां गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल में सोलर प्लांट का उदघाटन करने के बाद छात्राओं को संबोधित करते हुए सुनील शर्मा बिट्टू ने बताया कि राजीव गांधी डे-बोर्डिंग स्कूल, इंगलिश मीडियम और कई अन्य योजनाओं के माध्यम से मुख्यमंत्री प्रदेश के बच्चों के लिए आधुनिक शैक्षणिक ढांचा विकसित कर रहे हैं।
 
उन्होंने कहा कि गर्ल्स स्कूल में 10 किलोवॉट क्षमता के सोलर प्लांट के चालू होने से जहां स्कूल का बिजली बिल शून्य होगा, वहीं इससे मुख्यमंत्री के ग्रीन एनर्जी के संकल्प को भी बल मिलेगा। उन्होंने कहा कि हमीरपुर में पॉलिटेक्निक कालेज और एनआईटी से  लेकर मेडिकल कालेज तक के सभी शिक्षण संस्थान कांग्रेस की विचारधारा वाली सरकारों की ही देन है। 

मुख्यमंत्री ने प्रदेश के सभी मेडिकल कालेजों में पैट स्कैन, रोबोटिक सर्जरी और अन्य अत्याधुनिक मशीनों का प्रावधान करने की दिशा में सराहनीय प्रयास किए हैं। हमीरपुर के मेडिकल कालेज में कैंसर केयर संस्थान, मातृ-शिशु अस्पताल, नर्सिंग कालेज और अन्य सुविधाओं के लिए भी मुख्यमंत्री ने विशेष प्रावधान किए हैं।
  
सुनील शर्मा बिट्टू ने कहा कि मुख्यमंत्री ने हमीरपुर को अब नगर निगम के रूप में बहुत बड़ी सौगात दी है। मुख्यमंत्री प्रदेश के सभी आपदाग्रस्त इलाकों का दौरा करके स्वयं प्रभावितों का दुख-दर्द बांटने का प्रयास कर रहे हैं तथा उन्हें त्वरित राहत प्रदान कर रहे हैं।
 
सुनील शर्मा बिट्टू ने कैनरा रोबेको म्युचल फंड कंपनी की कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व योजना के तहत 50 छात्राओं को साइकिलें भी प्रदान कीं। उन्होंने इसके लिए कंपनी के बिजनेस प्रमुख एवं हमीरपुरवासी अरुण सरीन का धन्यवाद किया।
 
इससे पहले प्रधानाचार्य पूनम चौहान ने मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों का स्वागत किया तथा स्कूल की उपलब्धियों की जानकारी दी। अरुण सरीन ने भी छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि कंपनी ने अभी तक हमीरपुर के 14 सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों को साइकिलें प्रदान की हैं। छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए और वरिष्ठ लेक्चरर रश्मि ने सभी का धन्यवाद किया।
  
समारोह में एपीएमसी के अध्यक्ष अजय शर्मा, अरुण सरीन के पिता दीनानाथ सरीन, माता श्रेष्ठा सरीन, उच्चतर शिक्षा उपनिदेशक डॉ. मोहीराम चौहान, प्रारंभिक शिक्षा उपनिदेशक कमल किशोर, कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष सुमन भारती, पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता, विभिन्न बोर्डों-निगमों के बीओडी मैंबर, पूर्व नगर पार्षद, पूर्व मनोनीत पार्षद और अन्य लोग भी उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow