रिटायर्ड प्रोफेसर धर्मपाल ने रैडक्रॉस सोसाइटी को दिया एक लाख रुपये का किया अंशदान
गरीब, असहाय एवं जरुरतमंद लोगों की मदद करने वाली जिला रैडक्रॉस सोसाइटी में आर्थिक अंशदान देने के लिए कई लोग आगे आ रहे हैं। नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेमोरियल राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर से रिटायर हुए संगीत के प्रोफेसर धर्मपाल ने भी जिला रैडक्रॉस सोसाइटी में एक लाख रुपये का अंशदान दिया
यंगवार्ता न्यूज़ - हमीरपुर 03-01-2026
गरीब, असहाय एवं जरुरतमंद लोगों की मदद करने वाली जिला रैडक्रॉस सोसाइटी में आर्थिक अंशदान देने के लिए कई लोग आगे आ रहे हैं। नेताजी सुभाष चंद्र बोस मेमोरियल राजकीय महाविद्यालय हमीरपुर से रिटायर हुए संगीत के प्रोफेसर धर्मपाल ने भी जिला रैडक्रॉस सोसाइटी में एक लाख रुपये का अंशदान दिया है।
75 वर्षीय प्रोफेसर धर्मपाल कुठेड़ा क्षेत्र के गांव बागचौकी के रहने वाले हैं। उनका धन्यवाद करते हुए उपायुक्त एवं जिला रैडक्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष अमरजीत सिंह ने कहा कि रैडक्रॉस सोसाइटी हमेशा गरीब, असहाय एवं जरुरतमंद लोगों की मदद करती है। आम लोग इस सोसाइटी में अपनी नेक कमाई में से कुछ अंशदान करके ऐसे लोगों की मदद कर सकते हैं।
What's Your Reaction?

