यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 02-12-2025
मौसम की बेरुखी के चलते किसानों की चिंताएं बढ़ने लगी है। जिला सिरमौर में कई जगह किसान गेहूं की बिजाई नहीं कर पा रहे हैं तो कई जगह बारिश न होने के कारण फसल पर विपरीत असर पड़ रहा है। कृषि विभाग के मुताबिक जिला सिरमौर में 25000 हेक्टेयर भूमि में गेहूं की बिजाई का लक्ष्य रखा गया है। मीडिया से बात करते हुए जिला कृषि उपनिदेशक डॉक्टर राजकुमार ने बताया कि पिछले कुछ समय से बारिश न होने के चलते जिला सिरमौर के कई इलाकों में किसान गेहूं की बिजाई नहीं कर पा रहे हैं।
उन्होंने बताया कि जिला सिरमौर में छह विकासखंड है जिसमें से तीन विकासखंड मैदानी इलाके में आते हैं जबकि तीन विकासखंड मिड और हायर हिल्स में शामिल है। सिंचाई की सुविधा न होने के चलते मिड और हायर हिल्स में अभी तक करीब 85% ही गेहूं की बिजाई का कार्य हो पाया है जबकि मैदानी इलाकों में 100% गेहूं की बिजाई का कार्य पूर्ण हो चुका है।
उन्होंने बताया कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक दिसंबर माह में बारिश की संभावना बताई जा रही है और किसान इस महीने भी गेहूं की बिजाई कर सकते हैं। उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि यदि बारिश नहीं होती है तो पहाड़ी इलाकों में किसान कॉन्टिनेंट फसल के रूप में जनवरी माह में आलू जबकि मैदानी इलाकों में सरसों और चना की बिजाई कर सकते हैं ताकि मौसम के कारण होने वाले नुकसान से बचा जा सके।