यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन 02-12-2025
आईआईएम सिरमौर एवं केयर संस्था द्वारा कालाअंब में विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर केयर संस्था के निदेशक रमेश अत्री ने उपस्थित जनसमूह को एचआईवी एड्स की जानकारी दी।
रमेश अत्रि ने कहा कि एचआईवी एड्स भले ही एक घातक बीमारी है लेकिन यह ना तो स्पर्श करने से फैलती है और ना ही अन्य रोगों की तरह किसी का कपड़ा या अन्य वस्तु इस्तेमाल करने से फैलती है। उन्होंने कहा कि एचआईवी एड्स के फैलने के मुख्य तीन कारणों में से पहले दूषित सीरीज , ब्लड ट्रांसफ्यूजन और यौन रोग है। उन्होंने कहा कि इन तीनों कारणों से भी एड्स फैलता है। रमेश अत्रि ने कहा कि एचआईवी एड्स कोई अनुवांशिक बीमारी भी नहीं है , लेकिन इसके बचाव के लिए हमेशा ही सजग रहना पड़ेगा।
इस अवसर पर भारतीय प्रबंधन संस्थान ( आईआईएम ) सिरमौर के डॉक्टर हिमानी गोयल और केयर संस्था के प्रबंधक जयपाल ने भी एचआईवी एड्स के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम में केयर संस्था की पांवटा इकाई की प्रबंधक आकांक्षा अग्रवाल ने उपस्थित रही। उन्होंने लोगों को एचआईवी एड्स और हेपेटाइटिस बी और सी के बारे में विस्तृत जानकारी दी।