द एशियन स्कूल पांवटा साहिब में जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता-2025 का भव्य आयोजन
द एशियन स्कूल पांवटा साहिब में जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता-2025 का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में सिरमौर जिला के विभिन्न स्कूलों से आए हुए लगभग 140 छात्रों ने प्रतिभाग करते हुए अपने कौशल, धैर्य व रणनीति का अद्भुत प्रदर्शन

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब 31-07-2025
द एशियन स्कूल पांवटा साहिब में जिला स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता-2025 का सफल आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में सिरमौर जिला के विभिन्न स्कूलों से आए हुए लगभग 140 छात्रों ने प्रतिभाग करते हुए अपने कौशल, धैर्य व रणनीति का अद्भुत प्रदर्शन किया।
कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यातिथि राजेन्द्र प्रसाद तिवारी (प्रसिद्ध समाजसेवी एवम् उद्योगपति), दवीन्द्र कौर साहनी (प्रसिद्ध शिक्षाविद्) एवं विशिष्ट अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ की गई। मुख्यातिथि ने अपने उद्बोधन में खिलाड़ियों को खेल संबंधित गुर बताए और खेल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए सभी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
यह प्रतियोगिता जूनियर व सीनियर वर्गों में आयोजित की गई। हर मुकाबला बेहद रोमांचक और टक्कर का रहा। निर्णायक मंडल ने निष्पक्षता से मूल्यांकन कर विजेताओं की घोषणा की। इस प्रतियोगिता का समापन द एशियन स्कूल कई निदेशक- प्रधानाचार्या दवीन्द्र कौर साहनी द्वारा सभी विजयी प्रतिभागियों को ट्रॉफी देकर किया गया।
उन्होंने खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन और उनके भविष्य की मंगल कामना करते हुए कहा कि "शतरंज जैसा बौद्धिक खेल विद्यार्थियों के मानसिक विकास के लिए अत्यंत उपयोगी है एवं भविष्य में यह खिलाड़ियों को विश्व-स्तर पर प्रसिद्धि दिलाने वाला खेल है। अंत मे उन्होंने विद्यालय के प्रबंध समिति , समस्त स्टाफ विशेषकर खेल शिक्षक एवं आयोजक मंडल का विशेष आभार व्यक्त किया।
इस आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय के चेयरमैन जगदीश तोमर और सतीश तोमर की भूमिका सराहनीय रही। उनके द्वारा सभी प्रतिभागियों, चेस एसोसिएशन पदाधिकारी एवं सभी अभिभावकगणों की जलपान व भोजन की व्यवस्था एवं प्रतियोगिता संबंधित उचित प्रबंधन के साथ-साथ अन्य कार्य भी उचित समय पर किए गए। इस प्रतियोगिता के माध्यम से विद्यार्थियों में अनुशासन, खेल भावना और बौद्धिक क्षमता को प्रोत्साहन मिला।
What's Your Reaction?






