वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राकेश अग्रवाल राष्ट्रीय जांच एजेंसी के महानिदेशक नियुक्त

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राकेश अग्रवाल को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। अग्रवाल का कार्यकाल अगस्त 2028 तक होगा

Jan 15, 2026 - 15:08
 0  10
वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राकेश अग्रवाल राष्ट्रीय जांच एजेंसी के महानिदेशक नियुक्त

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    15-01-2026

वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी राकेश अग्रवाल को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) का महानिदेशक नियुक्त किया गया है। अग्रवाल का कार्यकाल अगस्त 2028 तक होगा।

हिमाचल प्रदेश काडर के 1994 बैच के भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) अधिकारी अग्रवाल अभी आतंकवाद विरोधी एजेंसी में विशेष महानिदेशक पद पर हैं। साथ ही वह एनआईए के महानिदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी संभाल रहे थे। 

कार्मिक मंत्रालय से जारी एक आदेश में कहा गया है कि कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने 31 अगस्त, 2028 तक उन्हें एनआईए के महानिदेशक के रूप में नियुक्त करने की मंजूरी दे दी है।

अग्रवाल इसी तारीख को पद से सेवानिवृत्त होंगे। किसी राष्ट्रीय एजेंसी के उच्च पद पर पहुंचने वाले अग्रवाल हिमाचल काडर के चौथे अधिकारी हैं। अभी वर्ष 1993 बैच के आईपीएस अधिकारी अनुराग गर्ग एनसीबी के महानिदेशक हैं। 

वे 23 मई 2026 तक इस पद पर रहेंगे। वहीं, 1988 बैच के अधिकारी तपन कुमार डेका आईबी चीफ हैं। वे भी जून में सेवानिवृत्त होंगे। इससे पहले आईपीएस अधिकारी अश्वनी कुमार सीबीआई के डायरेक्टर रह चुके हैं। 

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow