यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन 29-12-2025
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता तथा सैनिक कल्याण मंत्री कर्नल डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि शिक्षा, ज्ञान और कठिन परिश्रम सफलता का आधार होता है। डॉ. शांडिल आज सोलन विधानसभा क्षेत्र के राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ममलीग के वार्षिक समारोह को संबोधित कर रहे थे। डॉ. शांडिल ने कहा कि शिक्षा भविष्य की सफलता की कुंजी है। उन्होंने कहा कि आज का युग प्रतिस्पर्धा का युग है। बच्चों को लक्ष्य निर्धारित कर परिश्रम करना होगा तभी लक्ष्य की प्राप्ति निश्चित रूप से हो सकती है। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि शीघ्र ही राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ममलीग को राजीव गांधी डे बोर्डिंग विद्यालय के रूप में स्तरोन्नत किया जाएगा। इस कार्य के लिए प्रथम किश्त के रूप में 1.50 करोड़ रुपए स्वीकृत किए जा चुके है। उन्होंने कहा कि इस विद्यालय में आगामी सत्र से केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड पाठ्यक्रम भी आरम्भ हो जाएगा।
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व में प्रदेश सरकार द्वारा वंचित वर्गों के कल्याण के लिए प्रमुखता से कार्य किया जा रहा है। इस दिशा में बेसहारा बच्चों को सहारा देने के लिए प्रदेश सरकार ने मुख्यमंत्री सुख आश्रय योजना आरम्भ की है। इस योजना के तहत लगभग 6,000 बच्चों को ‘चिल्ड्रन ऑफ द स्टेट’ के रूप में अपनाया गया है। उन्होंने कहा कि गत वर्षों में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के तहत लाभार्थियों को 28 करोड़ रुपए की सहायता प्रदान की गई है। इसके अतिरिक्त बच्चों को वस्त्र भत्ता, उत्सव भत्ता भी प्रदान किया गया है। राज्य सरकार इन बच्चों को 27 वर्ष की आयु तक निःशुल्क शिक्षा प्रदान कर रही है। सैनिक कल्याण मंत्री ने युवाओं का आह्वान किया कि नशे से दूर रहें और अपने साथियों को भी नशे से दूर रखें। उन्होंने कहा कि समाज से नशे जैसे कुरीति को दूर रखने के लिए सभी को एकजुट होकर कार्य करना होगा ताकि युवा पीढ़ी को नशे के चंगुल से बचाया जा सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार नशे जैसी सामाजिक बुराई की रोकथाम के लिए पूर्ण रूप से सजग है और सभी स्तरों पर कार्य किया जा रहा है।
स्वास्थ्य मंत्री ने इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा कार्यान्वित किए जा रहे ‘चिट्टा मुक्त प्रदेश अभियान’ के तहत शपथ भी दिलाई। डॉ. शांडिल ने इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट रहे मेधावी छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया। स्वास्थ्य मंत्री ने इस अवसर पर जन समस्याएं भी सुनी और सम्बन्धित अधिकारियों को इनके शीघ्र निपटारे के निर्देश दिए। डॉ. शांडिल ने इस अवसर पर स्कूल प्रशासन को अपनी ऐच्छिक निधि से 31 हजार रुपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए गए।
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ममलीग के प्रधानाचार्य राजेश चौहान ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया और स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर ग्राम पंचायत ममलीग के प्रधान हरी दत्त ठाकुर, ग्राम पंचायत ममलीग के उप प्रधान संदीप ठाकुर, ग्राम पंचायत ममलीग की पूर्व प्रधान द्रोपदी ठाकुर, विद्यालय प्रबंधन समिति के प्रधान हरी दत्त ठाकुर शर्मा, कांग्रेस नेता कर्नल संजय शांडिल, नीतेश ठाकुर, भूमि नंद, त्रिलोक शांडिल, उपमंडलाधिकारी कंडाघाट गोपाल चंद शर्मा, खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. अजय सहित स्कूल के अध्यापक, अभिभावक, छात्र व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।