शिमला शहर के कई हिस्सों में तस्कर किराये पर कमरे लेकर चिट्टा तस्करी का कर रहे धंधा 

शिमला शहर के कई हिस्सों में तस्कर किराये पर कमरे लेकर चिट्टा तस्करी का धंधा कर रहे हैं। लोअर विकासनगर में एक किराये के भवन में पिछले दिनों स्पेशल सेल की टीम ने सूचना के आधार पर दबिश दी

Dec 10, 2025 - 11:40
 0  6
शिमला शहर के कई हिस्सों में तस्कर किराये पर कमरे लेकर चिट्टा तस्करी का कर रहे धंधा 

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    10-12-2025

शिमला शहर के कई हिस्सों में तस्कर किराये पर कमरे लेकर चिट्टा तस्करी का धंधा कर रहे हैं। लोअर विकासनगर में एक किराये के भवन में पिछले दिनों स्पेशल सेल की टीम ने सूचना के आधार पर दबिश दी। पुलिस ने यहां पर रहने वाले युवक के कब्जे से साढ़े पांच ग्राम चिट्टा बरामद किया। 

जांच में सामने आया है कि युवक यहां पर किराये का कमरा लेकर रहा था और विट्टा बेचने के अवैध कारोबार से जुड़ा हुआ था। इसी तरह से पुलिस ने मशोबरा, चलौंठी, टुटू समेत कई क्षेत्रों में चिट्टा बेचने वाले युवाओं को गिरफ्तार किया है।

नशा तस्कर पंजाब से काफी कम दाम में नशा खरीदकर लाते हैं और इसे शिमला में तीन से चार गुना अधिक दाम पर बेचते हैं। इस वजह से चिट्टे की तस्करी में आए दिन कई नए नाम जुड़ते जा रहे हैं। अब पुलिस ऐसे युवाओं को नशा सप्लाई करने वाले बड़े सप्लायरों की पहचान करने में भी जुटी है जोकि दूसरे राज्यों में बैठकर शिमला समेत आसपास के जिलों में चिट्टा तस्करी का नेटवर्क चला रहे हैं। 

पुलिस इस बात की छानबीन कर रही है कि कहीं नशे के आदी युवाओं की आड़ में कोई अंतरराज्यीय चिट्टा तस्कर गिरोह सक्रिय तो नहीं है। इससे पहले भी कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं, जिसमें युवाओं का इस्तेमाल करके जिले में बड़े नेटवर्क चलाए जा रहे थे। 

संदीप शाह, विजय सोनी, शाही महात्मा गिरोह ऐसे ही हैं, जिनको पुलिस ने कड़ी कार्रवाई के बाद सलाखों के पीछे पहुंचाया है। पुलिस ने एक साल में 250 के करीब मामलों में 562 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें 22 महिलाएं हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow