श्रीमद्भागवत महापुराण सप्ताह के अंतिम दिन ब्योंग ग्राम मे लोगों का उमड़ा जन सैलाब
ब्योंग ग्राम में चल रहे श्रीमद्भागवत महापुराण सप्ताह के अंतिम दिन उप तहसील हरिपुरधार के अन्तर्गत ग्राम पंचायत ब्योंग ग्राम पंचायत ब्योंग टटवा के गाँव ब्योंग मे समापन समारोह के दौरान श्रीमद भागवत कथा के दौरान लोगों का जन सैलाब उमड़ा

लाल सिंह - हरिपुरधार 20-09-2025
ब्योंग ग्राम में चल रहे श्रीमद्भागवत महापुराण सप्ताह के अंतिम दिन उप तहसील हरिपुरधार के अन्तर्गत ग्राम पंचायत ब्योंग ग्राम पंचायत ब्योंग टटवा के गाँव ब्योंग मे समापन समारोह के दौरान श्रीमद भागवत कथा के दौरान लोगों का जन सैलाब उमड़ा। इस दौरान भंडारे का आयोजन भी किया गया हें। यह कथा पित्र दोष निवारण के लिए करवाई गई।
श्राद्ध के अन्तर्गत ऐसा कोई कार्य संगठनात्मक रूप से करवाना चाहिए जिससे हमारे पित्र खुश होते हें। ऐसा कथन कथाकार व्यास आचार्य रामदत शर्मा ने कहा। ओर कथा वाचक ने कहा की अनन्त गुणा फल प्राप्त होता हें।
What's Your Reaction?






