श्री श्री टाट वाले बाबाजी का 36वा स्मृति समारोह धूमधाम से आयोजित 

Nov 15, 2025 - 13:19
 0  7
श्री श्री टाट वाले बाबाजी का 36वा स्मृति समारोह धूमधाम से आयोजित 

सनी वर्मा - हरिद्वार    15-11-2025

पूज्यश्री टाट वाले बाबाजी की 36वीं पुण्यतिथि पर आज चार दिवसीय वेदान्त सम्मेलन व वार्षिक भंडारे का श्रीगुरुचरणानुरागी समिति द्वारा सफलता पूर्वक आयोजन किया गया। 

अलका शर्मा ने बताया कि इस अवसर पर कृष्णमयी माताजी, स्वामी प्रज्ञानानंदजी, स्वामी विजयानंदजी, स्वामी कमलेशानंदजी, हठयोगी गणेशनाथजी, महंत राधागिरी, महंत रविदेवजी, स्वामी राघवानंदजी आदि कई सन्तजन उपस्थित रहे। सभी ने मंच से पूज्य बाबाजी के बारे में अपने-अपने विचार व्यक्त किये। 

सभी इस बात पर एकमत थे कि घाट वाले बाबाजी जैसे ब्रह्मनिष्ठ और वीतराग सन्त हरिद्वार में दूसरे नहीं हुए। भजनों की श्रृंखला में महेश माताजी, भावना, मधु, रेणु व नीलू आदि ने सुन्दर तात्विक भजनों से समा बांधा। सुश्री रचना मिश्रा और सुनील बत्रा ने चार दिवसीय वेदांत सम्मेलन का सफल संचालन किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow