हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत अभी तक 19,700 लोगों का चयन

प्रदेशभर में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत अभी तक 19,700 लोगों का चयन किया गया है। ये स्वरोजगार शुरू करेंगे। इसके लिए विभाग की ओर से पात्र लोगों का चयन कर लिया है। तीन स्तरीय जांच के बाद व्यक्ति को पात्रता

Sep 18, 2025 - 11:38
 0  12
हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत अभी तक 19,700 लोगों का चयन

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला    18-09-2025

प्रदेशभर में प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना के तहत अभी तक 19,700 लोगों का चयन किया गया है। ये स्वरोजगार शुरू करेंगे। इसके लिए विभाग की ओर से पात्र लोगों का चयन कर लिया है। तीन स्तरीय जांच के बाद व्यक्ति को पात्रता दी गई है। 

स्वरोजगार की शुरुआत के लिए एक लाख रुपये तक की सहायता दी जा रही है। सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम मंत्रालय संबंधित पात्र लोगों को प्रशिक्षित भी करेगा। दो लाख से अधिक लोगों ने योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन किया था। इसमें से पात्रता और जांच के बाद व्यक्तियों का चयन किया। अन्य की चयन प्रकिया मंत्रालय जारी है। 

चयन प्रक्रिया में जिला उपायुक्त, महाप्रबंधक उद्योग विभाग अहम भूमिका निभा रहे हैं। व्यक्ति को 18 पारंपरिक व्यवसायों में से एक में स्वरोजगार दिया जा रहा है। उद्यम को शुरू करने के लिए राष्ट्रीय विपणन समिति तक सहायता कर रही है। इसी के साथ गुणवत्ता प्रमाणन, ब्रांडिंग जैसी सेवाएं भी प्रदान की जा रही हैं।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow