राजस्व मंत्री ने किन्नौर के आई.टी.डी.पी भवन में तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय वार्ता सम्मेलन कार्यशाला का किया समापन
राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज जनजातीय जिला किन्नौर के आई.टी.डी.पी भवन रिकांग पिओ में सामुदायिक संस्कृति एवं सरंक्षण (सतत् समृद्धि की और जनजातीय पथ) विषय पर आधारित तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय वार्ता सम्मेलन कार्यशाला

यंगवार्ता न्यूज़ - रिकांगपिओ 17-09-2025
राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने आज जनजातीय जिला किन्नौर के आई.टी.डी.पी भवन रिकांग पिओ में सामुदायिक संस्कृति एवं सरंक्षण (सतत् समृद्धि की और जनजातीय पथ) विषय पर आधारित तीन दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय वार्ता सम्मेलन कार्यशाला के समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की और जिला किन्नौर की समृद्ध संस्कृति पर प्रकाश डाला।
जनजातीय विकास मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि आज के बदलते परिवेश में हमारी समृद्ध व संपन्न संस्कृति, रीति-रिवाज़ो, खान-पान व पहरावे के सरंक्षण की नितान्त आवश्यकता है ताकि हमारी संस्कृति को सुरक्षित रखा जा सके और आने वाली पीढ़ी इससे अवगत रह सके।
उन्होंने जिला किन्नौर की संस्कृति के कुछ विशेष पहलुओं व किन्नौर की ऐतिहासिक संस्कृति से उपस्थित युवाओं व अन्य को अवगत करवाया तथा आज की युवा पीढ़ी से जिला किन्नौर की संस्कृति व इतिहास के बारे में पढ़ने और ज्ञान प्राप्त करने का आग्रह भी किया।
राजस्व मंत्री ने बताया कि भारतीय सेना के बिग्रेड हेडक्वार्टर पूह व राजकीय महाविद्यालय रिकांग पिओ के संयुक्त प्रयासों से जनजातीय जिला किन्नौर की संस्कृति व इतिहास को सरल भाषा में आम लोगों तक पहुंचाने का कार्य किया जाएगा ताकि जिला की समृद्ध संस्कृति को विलुप्त होने से बचाया जा सके। इसके अलावा भोटी भाषा के सरंक्षण व प्रचार प्रसार के लिए भी सकारात्मक प्रयास किए जाएंगे।
जिला के बुद्धिजीवियों से भी किन्नौर की संस्कृति को संरक्षित रखने के लिए प्रयास करने को कहा और इसकी शुरुआत पंचायत स्तर से करने का आग्रह किया ताकि युवा पीढ़ी को हमारी संस्कृति व इतिहास का जान प्राप्त हो सके।
इस अवसर पर राजकीय महाविद्यालय रिकांग पिओ के प्राचार्य डॉ. उत्तम चंद चौहान ने आयोजित कार्यक्रम का संचालन किया और तीन दिवसीय कार्यशाला के दौरान आयोजित की गई विभिन्न गतिविधियों से मुख्य अतिथि को अवगत करवाया।
इस दौरान उपमंडलाधिकारी कल्पा अमित कल्थाईक, जिला परिषद सदस्य हितैष नेगी, राजकीय महाविद्यालय रिकांग पिओ के प्राध्यापकगण व छात्र-छात्राओं सहित जिला के विभिन्न बुद्धिजीवी उपस्थित रहे। इसमें उपरांत राजस्व, बागवानी, जनजातीय विकास एवं जन शिकायत निवारण मंत्री जगत सिंह नेगी ने जिला की रिब्बा पंचायत में देवता कसूराज जी के इष्ट कंडे में 7 दिवसीय फुलायच उत्सव के दूसरे दिन बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की।
What's Your Reaction?






