प्राइवेट स्कूल एजुकेशनल डेवलपमेंट सोसाइटी की प्रथम खेल प्रतियोगिता में स्कूल विजेता और उपविजेता को मिला सम्मान 

शतरंज में लड़कों में प्रथम स्थान एरुडाइट वर्ल्ड स्कूल और द्वितीय स्थान डिवाइन विज्डम स्कूल रहा। और लड़कियों में पहला स्थान और दूसरा स्थान एरुडाइट वर्ल्ड स्कूल रहा । बैडमिंटन लड़कियां प्रथम स्थान दून वैली स्कूल व दूसरा स्थान एरुडाइट वर्ल्ड स्कूल रहा। बैडमिंटन लड़के प्रथम स्थान दून वैली स्कूल और दूसरा स्थान बीबी अजीत कौर स्कूल रहा। वॉलीबॉल लड़कियाँ प्रथम स्थान दून वैली स्कूल व दूसरा स्थान बीबी अजीत कौर स्कूल रहा

Dec 26, 2024 - 18:37
Dec 26, 2024 - 19:03
 0  10
प्राइवेट स्कूल एजुकेशनल डेवलपमेंट सोसाइटी की प्रथम खेल प्रतियोगिता में स्कूल विजेता और उपविजेता को मिला सम्मान 

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब  26-12-2024

शतरंज में लड़कों में प्रथम स्थान एरुडाइट वर्ल्ड स्कूल और द्वितीय स्थान डिवाइन विज्डम स्कूल रहा। और लड़कियों में पहला स्थान और दूसरा स्थान एरुडाइट वर्ल्ड स्कूल रहा । बैडमिंटन लड़कियां प्रथम स्थान दून वैली स्कूल व दूसरा स्थान एरुडाइट वर्ल्ड स्कूल रहा। बैडमिंटन लड़के प्रथम स्थान दून वैली स्कूल और दूसरा स्थान बीबी अजीत कौर स्कूल रहा। वॉलीबॉल लड़कियाँ प्रथम स्थान दून वैली स्कूल व दूसरा स्थान बीबी अजीत कौर स्कूल रहा। 
वॉलीबॉल लड़के प्रथम स्थान बीबी अजीत कौर स्कूल व द्वितीय स्थान दून वैली स्कूल रहा। खो-खो लड़के प्रथम स्थान एरुडाइट वर्ल्ड स्कूल व द्वितीय स्थान दून वैली स्कूल रहा। कबड्डी लड़के प्रथम स्थान दून वैली स्कूल व द्वितीय स्थान शंकराचार्य शिशु विद्या निकेतन स्कूल रहा। कबड्डी लड़कियां प्रथम स्थान डिवाइन विजडम स्कूल व द्वितीय स्थान दून वैली स्कूल रहा। प्रथम स्थान डिवाइन विजडम स्कूल व द्वितीय स्थान दून वैली स्कूल रहा। शब्द पांडित्य प्रथम स्थान डिवाइन विजडम स्कूल व दूसरा स्थान एरुडाइट वर्ल्ड स्कूल रहा। 
उद्घोषणा लड़के प्रथम स्थान दून वैली स्कूल व दूसरा स्थान एरुडाइट वर्ल्ड स्कूल रहा। इस अवसर पर पांवटा साहिब प्राइवेट स्कूल एजुकेशन डेवलपमेंट सोसाइटी के अध्यक्ष प्रत्येक स्कूल की भागीदारी के लिए धन्यवाद देते हैं और इस अवसर पर सोसाइटी के सदस्य नीरज गोयल , प्रताप शर्मा , शेखावत अली , पदम सिंह , रचित चौधरी , रजत चौहान , रणबीर शर्मा , राजिंदर प्रकाश , नरेन्द्र कौशल , आमिर एवं अन्य सभी सदस्य उपस्थित थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow