PGI की तर्ज पर हिमाचल के अस्पतालों में पर्ची के लिए मरीज को चुकाने होंगे 5-10 रुपए : स्वास्थ्य मंत्री
हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार अब मरीजों के घाव पर नमक छिड़कने की तैयारी में है। जी हां, आर्थिक संकट से जूझ रही सुक्खू सरकार अब पीजीआई की तर्ज पर अस्पतालों में पर्ची के 5 से 10 रुपए शुल्क वसूलने की तैयारी में

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 07-04-2025
हिमाचल प्रदेश की सुक्खू सरकार अब मरीजों के घाव पर नमक छिड़कने की तैयारी में है। जी हां, आर्थिक संकट से जूझ रही सुक्खू सरकार अब पीजीआई की तर्ज पर अस्पतालों में पर्ची के 5 से 10 रुपए शुल्क वसूलने की तैयारी में है।
स्वास्थ्य मंत्री धनी राम शांडिल ने इसके संकेत दिए हैं और कहा है कि पर्ची के 5 या 10 रुपए वसूलने का अस्पताल की रोगी कल्याण समिति फैसला लेती है तो इसमें कोई बुराई नहीं है, बल्कि इससे मरीजों में लापरवाही कम होगी और थोड़ा राजस्व भी आएगा।
सचिवालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री धनी राम शांडिल ने कहा कि हालांकि सरकार ने इस पर अभी फैसला नहीं लिया है, लेकिन रोगी कल्याण समिति की तरफ से पर्ची बनाने के दस रुपए लेने का प्रस्ताव आया है।
वह भी इसके पक्ष में हैं। क्योंकि पीजीआई में भी पर्ची बनाने के पैसे लगते हैं। पर्ची के पैसे लेने में कोई हर्ज नहीं है इससे मरीज को फायदा मिलेगा साथ ही अस्पताल प्रशासन को भी लाभ होगा।
What's Your Reaction?






