एचएएस ओशीन शर्मा से तालाक के बाद धर्मशाला के पूर्व विधायक विशाल नेहरिया की दूसरी शादी
धर्मशाला के पूर्व भाजपा विधायक विशाल नेहरिया (36) ने दूसरी शादी कर ली है। नेहरिया ने स्वाति कपूर के साथ सात फेरे लिए। बताया जा रहा है कि स्वाती पेशे से वकील हैं और धर्मशाला के नरघोटा की रहने वाली है। हालांकि दोनों ने शुक्रवार को शादी कर ली थी, लेकिन शनिवार को योल के नरवाना रिसोर्ट में रिसेप्शन आयोजित की जा रही है
यंगवार्ता न्यूज़ - धर्मशाला 01-02-2025
बता दें की विशाल नेहरिया की ये दूसरी शादी है। इससे पहले उन्होंने 2021 में एचएएस अधिकारी ओशीन शर्मा से शादी की थी। शादी के कुछ महीनों बाद ही ओशीन ने मीडिया के सामने आकर नेहरिया पर घरेलू हिंसा के गंभीर आरोप भी लगाए थे, जिसके बाद दोनों ने तलाक ले लिया था।
What's Your Reaction?