कहासुनी के बाद बहू ने लोहे की चारपाई पर पटक मारा सास का सिर, घायल सास ने अस्पताल में तोडा दम 

माजरा पुलिस थाना के तहत बंगाला बस्ती सूरजपुर में चारपाई व परात को लेकर सास और बहू में बहस हो गई। इसके बाद आरोपी बहू ने सास का सिर लोहे की चारपाई में मार दिया। मारपीट में घायल सास ने दम तोड़ दिया। इसके बाद आरोपी बहू को माजरा पुलिस ने गिरफ्तार

Apr 20, 2025 - 12:26
 0  16
कहासुनी के बाद बहू ने लोहे की चारपाई पर पटक मारा सास का सिर, घायल सास ने अस्पताल में तोडा दम 

यंगवार्ता न्यूज़ - माजरा    20-04-2025

माजरा पुलिस थाना के तहत बंगाला बस्ती सूरजपुर में चारपाई व परात को लेकर सास और बहू में बहस हो गई। इसके बाद आरोपी बहू ने सास का सिर लोहे की चारपाई में मार दिया। मारपीट में घायल सास ने दम तोड़ दिया। इसके बाद आरोपी बहू को माजरा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। अदालत ने आरोपी को तीन दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

पुलिस के अनुसार कटा पत्थर सूरजपुर बंगाला बस्ती निवासी गुलनाज व सादिका ने पुलिस थाना माजरा में शिकायत दर्ज करवाई है। इसमें कहा कि उनकी दादी बानो देवी (63) पत्नी स्व. बाबू राम के साथ बड़ी बहू बोकड़ी देवी (40) ने मारपीट की। 

मौके पर पहुंचकर पुलिस ने बंगाला बस्ती निवासी मनीषा के बयान दर्ज किए हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार देर शाम बानो देवी अपनी झोपड़ी के बाहर एक लोहे की चारपाई पर बैठी थी। इस बीच बहू बोकड़ी कहने लगी कि उनकी परात क्यों लेकर गई।

पुलिस के अनुसार कटा पत्थर सूरजपुर बंगाला बस्ती निवासी गुलनाज व सादिका ने पुलिस थाना माजरा में शिकायत दर्ज करवाई है। इसमें कहा कि उनकी दादी बानो देवी (63) पत्नी स्व. बाबू राम के साथ बड़ी बहू बोकड़ी देवी (40) ने मारपीट की। मौके पर पहुंचकर पुलिस ने बंगाला बस्ती निवासी मनीषा के बयान दर्ज किए हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार देर शाम बानो देवी अपनी झोपड़ी के बाहर एक लोहे की चारपाई पर बैठी थी। इस बीच बहू बोकड़ी कहने लगी कि उनकी परात क्यों लेकर गई।

घटना की पुष्टि करते हुए डीएसपी पांवटा साहिब मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंंप दिया गया है। आरोपी बोकड़ी देवी की तीन दिन का पुलिस रिमांड मिला है। माजरा थाना पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ में जुट गई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow