कुल्लू के कोठी के गांव खाइण में आगजनी की भेंट चढ़ा काष्ठकुणी शैली का मकान  

प्रदेश के जिला कुल्लू के सैंज घाटी के शैंशर कोठी के गांव खाइण में शनिवार सुबह-सबेरे ही काष्ठकुणी शैली के मकान में आग लग गई। अचानक उठती लपटों से परिवार जाग जाग गया और घर से बाहर निकल गया

Jan 11, 2025 - 13:47
 0  12
कुल्लू के कोठी के गांव खाइण में आगजनी की भेंट चढ़ा काष्ठकुणी शैली का मकान  

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू    11-01-2025

प्रदेश के जिला कुल्लू के सैंज घाटी के शैंशर कोठी के गांव खाइण में शनिवार सुबह-सबेरे ही काष्ठकुणी शैली के मकान में आग लग गई। अचानक उठती लपटों से परिवार जाग जाग गया और घर से बाहर निकल गया। 

गनीमत यह रही कि आग की घटना में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन काष्ठकुणी शैली के मकान में आग की चिंगारी यूं भडक़ी कि देखते ही देखते घर राख के ढेर में तबदील हो गया।

सुबह जागते ही लोगों ने आग के मंजर को देखा और आग बुझाने में जुट गए, वहीं अग्रिशमन केंद्र लारजी से भी फायर बिग्रेड पहुंची और आग पर काबू पाया। आग की घटना में प्रताप चंद का घर स्वाह हो गया है और सर्द मौसम में परिवार खुले आसमान तले रहने को मजबूर हो गया है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow