यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 23-12-2025
राजकीय महाविद्यालय चायल - कोटी और ठियोग के संयुक्त तत्वाधान में शिक्षा , अर्थव्यवस्था और पर्यावरण बेहतर भविष्य के लिए अंतर्संबंध विषय पर डिग्री कॉलेज चायल एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का सफल आयोजन किया।
इस संगोष्ठी में करीब 80 प्रतिभागियों, जिनमें शिक्षक, शोधार्थी और विद्वान शामिल हुए ने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए। संगोष्ठी की मुख्य वक्ता प्रो मीनाक्षी एफ0पॉल ने अपने संबोधन में सतत विकास तथा पर्यावरण और पारिस्थितिकी के संरक्षण की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने समकालीन वैश्विक परिप्रेक्ष्य में शिक्षा , आर्थिक विकास और पर्यावरणीय संतुलन के पारस्परिक संबंधों को रेखांकित किया। विशेष आमंत्रित वक्ता प्रो. देवेंद्र वर्मा ने कहा कि शैक्षणिक संस्थान पर्यावरणीय चेतना जाग्रत करने तथा सतत विकास के प्रति समाज को संवेदनशील बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं।
कॉलेज की प्राचार्या डॉ. दीपशिखा भारद्वाज ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा , अर्थव्यवस्था और पर्यावरण एक-दूसरे के पूरक हैं और यह सामाजिक एवं आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने शैक्षणिक संस्थानों की सामाजिक जिम्मेदारी पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम के अंत में डिग्री कॉलेज ठियोग के प्राचार्य डॉ0 भूपिंदर सिंह ठाकुर ने धन्यवाद प्रस्ताव प्रस्तुत किया तथा संगोष्ठी के सफल आयोजन के लिए आयोजन समिति, संकाय सदस्यों और कर्मचारियों को बधाई दी।