द रोज़ ऑर्किड वर्ल्ड स्कूल में दंत चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन

द रोज़ ऑर्किड वर्ल्ड स्कूल में नर्सरी से लेकर बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए दंत चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर रोटरी सखी पौंटा साहिब और हिमाचल इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज पौंटा साहिब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित

Oct 4, 2024 - 02:47
 0  20
द रोज़ ऑर्किड वर्ल्ड स्कूल में दंत चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन

यंगवार्ता न्यूज़ - पांवटा साहिब    03-10-2024

द रोज़ ऑर्किड वर्ल्ड स्कूल में नर्सरी से लेकर बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए दंत चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर रोटरी सखी पौंटा साहिब और हिमाचल इंस्टीट्यूट ऑफ डेंटल साइंसेज पौंटा साहिब के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित किया गया।

दंत चिकित्सा कॉलेज के अनुभवी डॉक्टर बसित शाह  और उनकी टीम ने विद्यार्थियों की दंत स्वास्थ्य जांच की । इस शिविर में विद्यार्थियों को दंत स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया और उनके स्वस्थ भविष्य के लिए योगदान किया गया।

स्कूल प्रशासन और रोटरी सखी पौंटा साहिब ने इस पहल के लिए दंत चिकित्सा कॉलेज के साथ मिलकर काम करने के लिए सहयोग किया। स्कूल प्रधानाचार्य ममता सैनी ने कहा, "हमें रोटरी सखी पौंटा साहिब और दंत चिकित्सा कॉलेज के साथ मिलकर काम करने का अवसर मिला, जिससे हमारे विद्यार्थियों को दंत स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा सके।"

स्कूल निर्देशक  ललित शर्मा, निदेशक शिक्षाविद अंजू अरोरा और प्रधानाचार्या, ममता सैनी ने रोटरी सखी प्रेसिडेंट डॉ हरलीन कौर और दंत चिकित्सक डॉ बसित शाह व उनकी टीम और सभी रोटरी सखी मेंबर्स का दंत चिकित्सा शिविर आयोजित करने के लिए धन्यवाद किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow