निजी व पिकअप की टक्कर में बाल-बाल बचे 60 यात्री , शिलाई से हरिपुरधार की तरफ आ रही निजी बस
सिरमौर जिला के पुलिस थाना संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली हरिपुरधार उपतहसील के गांव बयोंग के समीप मंगलवार बाद दोपहर 1 निजी बस व पिकअप में हुई टक्कर के दौरान पांच दर्जन के करीब यात्री बाल-बाल बचे। बताया जा रहा कि धारचानणा जाने वाली बस शिलाई से हरिपुरधार की तरफ आ रही थी और इसमे 60 के करीब यात्री मौजूद थे

What's Your Reaction?






