निजी व पिकअप की टक्कर में बाल-बाल बचे 60 यात्री , शिलाई से हरिपुरधार की तरफ आ रही निजी बस  

सिरमौर जिला के पुलिस थाना संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली हरिपुरधार उपतहसील के गांव बयोंग के समीप मंगलवार बाद दोपहर 1 निजी बस व पिकअप में हुई टक्कर के दौरान पांच दर्जन के करीब यात्री बाल-बाल बचे। बताया जा रहा कि धारचानणा जाने वाली बस शिलाई से हरिपुरधार की तरफ आ रही थी और इसमे 60 के करीब यात्री मौजूद थे

Aug 12, 2025 - 17:59
Aug 12, 2025 - 18:16
 0  29
निजी व पिकअप की टक्कर में बाल-बाल बचे 60 यात्री , शिलाई से हरिपुरधार की तरफ आ रही निजी बस  
यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन  12-08-2025
सिरमौर जिला के पुलिस थाना संगड़ाह के अंतर्गत आने वाली हरिपुरधार उपतहसील के गांव बयोंग के समीप मंगलवार बाद दोपहर 1 निजी बस व पिकअप में हुई टक्कर के दौरान पांच दर्जन के करीब यात्री बाल-बाल बचे। बताया जा रहा कि धारचानणा जाने वाली बस शिलाई से हरिपुरधार की तरफ आ रही थी और इसमे 60 के करीब यात्री मौजूद थे। 
बस यात्रियों व प्रत्यक्षदर्शी भाजयुमो संगड़ाह मंडल सचिव कुलदीप शर्मा ने बताया कि बस के सभी यात्री व चालक सुरक्षित है, जबकि पिक-अप में मौजूद एक यात्री की बाजू में टूटने की आशंका है तथा चालक को भी हल्की चोटें हो सकती है। 
गनीमत यह रही कि बस अनियंत्रित होकर खाई में जाने से बच गई। उन्होंने कहा कि, क्षेत्र में कुछ सरकारी बसें बंद होने के बाद आए दिन निजी बसों में क्षमता से दोगुना सवारियां देखी जा रही है। पुलिस थाना संगड़ाह के मुख्य आरक्षी के अनुसार अब तक इस बारे कोई सूचना नहीं मिली है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow