पाकिस्तान के साथ सैन्य संघर्ष में भारतीय वायुसेना के किसी भी युद्धक विमान का कोई नुकसान नहीं
पाकिस्तान के साथ सैन्य संघर्ष में भारतीय वायुसेना के किसी भी युद्धक विमान का कोई नुकसान नहीं हुआ है और न ही मिसाइल प्रतिरक्षा प्रणाली एस-400 या किसी हवाई अड्डे को कोई खतरा पहुंंचा है। यह जानकारी शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विदेश और रक्षा मंत्रालय ने दी

न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली 11-05-2025
पाकिस्तान के साथ सैन्य संघर्ष में भारतीय वायुसेना के किसी भी युद्धक विमान का कोई नुकसान नहीं हुआ है और न ही मिसाइल प्रतिरक्षा प्रणाली एस-400 या किसी हवाई अड्डे को कोई खतरा पहुंंचा है। यह जानकारी शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विदेश और रक्षा मंत्रालय ने दी। प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्नल सोफिया कुरैशी, विंग कमांडर व्योमिका सिंह और विदेश सचिव विक्रम मिसरी मौजूद थे।
उन्होंने बताया कि बीते तीन दिनं से पाकिस्तान के खिलाफ नपीतुली, गैर- समानुपातिक एवं सीमित कार्रवाई में भारतीय वायुसेना के किसी भी विमान का कोई नुकसान नहीं हुआ है। इस बारे में पाकिस्तान की ओर से सोशल मीडिया में किए जा रहे दावे बेबुनियाद और मनगढ़ंत हैं।
उन्होंने बताया कि पाकिस्तान ने शुक्रवार एवं शनिवार की दरमियानी रात जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान और गुजरात के 26 शहरों में 550 से ज्यादा ड्रोन दागे थे। इस हमले को भारतीय आर्मी ने नाकाम कर दिया। पाकिस्तान ने शनिवार सुबह फिर जम्मू-कश्मीर, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा और गुजरात में हमला किया।
राजौरी के प्रशासनिक अफसर समेत पांच लोगों की गोलाबारी में मौत हो गई। भारतीय सशस्त्र बलों ने अधिकांश खतरों को सफलतापूर्वक निष्क्रिय किया। फिर भी पाकिस्तान ने हाईस्पीड मिसाइल से वायुसेना स्टेशनों पर उधमपुर, पठानकोट, आदमपुर और भुज, बठिंडा स्टेशन इन सब पर उपकरण और सैनिकों को हानि पहुंचाई।
पाकिस्तान ने अस्पताल और स्कूल को भी निशाना बनाने की कोशिश की, जिसे भारत ने नाकाम कर दिया। ब्रह्मोस फैसिलिटी तबाह करने पाकिस्तानी दावा गलत है। भारतीय एस-400 डिफेंस सिस्टम भी पूरी तरह सुरक्षित है।
पाकिस्तान ने हाईस्पीड मिसाइल सुबह 1 बजकर 40 मिनट पर इस्तेमाल करके पंजाब के एक एयरबेस स्टेशन को ध्वस्त करने की कोशिश की। सिरसा में वायुसेना स्टेशन के नष्ट होने का दावा पूरी तरह से झूठा है, जैसा कि आपने देखा है। सूरतगढ़ में वायु सेना स्टेशन के नष्ट होने का दावा भी पूरी तरह से झूठा है।
What's Your Reaction?






