लद्दाख के होटलों में मुफ्त ठहराए टूरिस्ट, साथ ही कुफरी के पर्यटन कारोबारी करेंगे रक्तदान
भारत और पाकिस्तान तनाव के बीच लद्दाख और हिमाचल के पर्यटन कारोबारी अपने निजी हित भुलाकर अपने -अपने तरीके से देश सेवा में जुट गए हैं। ऑल लद्दाख होटल एंड गेस्ट हाउस एसोसिएशन ने हवाई सेवाएं बंद होने के बाद लद्दाख में फंसे सैलानियों को निशुल्क अपने होटलों में ठहराने का एलान

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 11-05-2025
भारत और पाकिस्तान तनाव के बीच लद्दाख और हिमाचल के पर्यटन कारोबारी अपने निजी हित भुलाकर अपने -अपने तरीके से देश सेवा में जुट गए हैं। ऑल लद्दाख होटल एंड गेस्ट हाउस एसोसिएशन ने हवाई सेवाएं बंद होने के बाद लद्दाख में फंसे सैलानियों को निशुल्क अपने होटलों में ठहराने का एलान किया है।
एसोसिएशन टैंपो और टैक्सियों में सिर्फ तेल खर्च पर लद्दाख से सैलानियों को मनाली पहुंचा रही है। शिमला कुफरी टेलीस्कोप, फोटोग्राफर, ढाबा, एडवेंचर स्पोर्ट्स एसोसिएशन ने सेना के लिए रक्तदान शिविर लगाने का फैसला लिया है।
एसोसिएशन पैसे इक्कट्ठे कर सेना के लिए भेजने की भी तैयारी कर रही है।ऑल लद्दाख होटल एंड गेस्ट हाउस एसोसिएशन की अध्यक्ष रिगजिन वांग्मो ने बताया कि 7 मई को हवाई सेवाएं बंद होने के बाद देश-विदेश के करीब 2000 सैलानी लद्दाख में फंस गए थे।
एसोसिएशन ने एक मत होकर सैलानियों को बिना कोई पैसा लिए होटलों में ठहराने का फैसला लिया है। रिगजिन ने बताया कि प्रशासन के सहयोग से ऑल लद्दाख टूअर ऑपरेटर एसोसिएशन की मदद से टैंपो और टैक्सियों से सैलानियों को मनाली भेजा जा रहा है।
एसोसिएशन के अध्यक्ष त्से वांग दोरजे ने बताया कि सिर्फ पेट्राेल-डीजल के खर्च पर सैलानियों को स्थानीय प्रशासन के सहयोग से लेह लद्दाख से नीमो-दारचा होते मनाली भेजा जा रहा है। आपदा की इस स्थिति में लद्दाख के पर्यटन कारोबारी पूरी तरह सैलानियों के साथ हैं।
What's Your Reaction?






