बरात लेकर वापस जा रही कार दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में एक की मौत, तीन घायल

सोलन जिले के कुठाड़ गांव से सिरमौर के पच्छाद क्षेत्र की कथाड़ पंचायत के शेर बड़ोल गांव आई बरात को वापस लेकर जा रही कार शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत

Feb 8, 2025 - 14:22
 0  38
बरात लेकर वापस जा रही कार दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में एक की मौत, तीन घायल

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन     08-02-2025

सोलन जिले के कुठाड़ गांव से सिरमौर के पच्छाद क्षेत्र की कथाड़ पंचायत के शेर बड़ोल गांव आई बरात को वापस लेकर जा रही कार शुक्रवार को दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है जबकि एक व्यक्ति घायल हुआ है। दो और लोगों को मामूली चोटें आई हैं।

सोलन जिला की अर्की विधानसभा क्षेत्र के कुठार गांव से पच्छाद क्षेत्र की कथाड़ पंचायत के सेर बडोल गांव में बरात आई थी। बरात जब वापस जा रही थी तो उसमें एक गाड़ी सेर बड़ोल गांव के साथ ही लगते बढ़ेंजी गांव में गहरी खाई में जा गिरी। 

खाई में गाड़ी के गिर जाने के कारण उसमें सवार योगेश (34) निवासी गांव कुठाड़ की मौत हो गई है। इसके अलावा ड्राइवर समीर कुमार (34) गांव कुठाड़ को गहरी चोटें आई हैं। इसके अलावा पुष्पेंद्र निवासी गांव कुठाड़ और भगत राम निवासी गांव कुठाड़ को भी मामूली चोटें आई हैं।

पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी भागीरथ शर्मा ने बताया कि पुलिस को जैसे ही सूचना मिली पुलिस उनके नेतृत्व में मौके पर पहुंची। घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया है। इसके अलावा दो लोगों को मामूली चोट आई हैं। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले में जांच कर रही है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow