बुद्धपूर्णिमा की पूजा के दौरान अचानक आग भड़कने से पूजा का सारा सामान जलकर राख 

May 23, 2024 - 15:45
 0  30
बुद्धपूर्णिमा की पूजा के दौरान अचानक आग भड़कने से पूजा का सारा सामान जलकर राख 

यंगवार्ता न्यूज़ - कुल्लू   23-05-2024

प्रदेश के कुल्लू जिला मुख्यालय स्थित नगर परिषद के वार्ड नंबर-9 हनुमानीबाग में एक गोंपा की ऊपरी मंजिल में बुद्धपूर्णिमा की पूजा के दौरान अचानक आग की चिंगारी भडक़ीं। दीये से आग यूं फैली की पूजा स्थल को पूरी तरह से आगोश में ले लिया। पूजा का सारा सामान जलकर राख हो गया। 

आग लगते ही पूजा कर रहे लोगों के बीच अफरा तफरी मची और भागते हुए बाहर निकले, वहीं इसकी सूचना अग्निशमन केंद्र कुल्लू को तुरंत दी और अग्निशमन केंद्र की टीम कुछ देर में मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के साथ आग पर काबू पा लिया। वहीं तीन मंजिल भवन, बौद्ध मंदिर और छत पर गुरु की मूर्ति को भी आग लगने से बचा लिया गया।

आग लगने से पूजा का समान और छत्त पर बनाए पूजा के लिए चद्दर से बनाया एक खोखानुमा स्ट्रेक्चर जलकर राख हो गया। इस आग की घटना में लाखों की संपत्ति जलने से अग्निशमन केंद्र के कर्मियों ने बचा ली। 

पूजा के दौरान अचानक लगी आग के बाद यहां पूजा कर रहे बुद्धिष्ट अनुयायी स्तब्ध हो गए हैं। यहां पर करीब 70 के आसपास के लोग बुद्ध पूर्णिमा पर पूजा करने आए थे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow