मंडी के दयोड गांव में एक बार फिर जमीन धंसने से मचा हड़कंप,कई घरों में दरारें आने से दहशत में लोग
हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के दयोड गांव में एक बार फिर जमीन धंसने से हड़कंप मच गया है। बीती रात अचानक जमीन का बड़ा हिस्सा धंस गया, जिससे तीसरी बार यहां विशाल गड्ढा बन गया
यंगवार्ता न्यूज़ - मंडी 01-11-2025
हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के दयोड गांव में एक बार फिर जमीन धंसने से हड़कंप मच गया है। बीती रात अचानक जमीन का बड़ा हिस्सा धंस गया, जिससे तीसरी बार यहां विशाल गड्ढा बन गया। घटना के बाद आसपास के कई घरों में चौड़ी दरारें पड़ गई हैं और ग्रामीण दहशत में हैं।
गांव में वर्ष 2022 से ही जमीन धंसने और मकानों में दरारें आने का सिलसिला जारी है। वर्ष 2024 में भी इसी इलाके के थोड़े ऊपरी हिस्से में गड्ढा बना था, जिसे राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने भरकर अस्थायी रूप से सुरक्षित किया था। अब इसी स्थान के नीचे दोबारा बड़ी मात्रा में भूमि धंसने से चिंता बढ़ गई है।
देर रात जोरदार आवाज के साथ लगभग आधा बीघा भूमि धंस गई। इसके पास स्थित हरदेव शर्मा का पूरा घर प्रभावित हुआ है। दीवारों, छत और फर्श में गहरी दरारें आ गई हैं। परिवार को घर खाली करना पड़ा। पास के एक अन्य बड़े मकान में भी दरारें आई हैं, जिससे गांव के अन्य परिवार भी दहशत में हैं।
What's Your Reaction?

