बड़ा हादसा टला : सोलन स्थित मोहन हेरिटेज पार्क घुमाने ले जा रही अंबाला के निजी स्कूल की बस की ब्रेक फेल

हिमाचल प्रदेश के सोलन में बच्चों को अश्वनी खड्ड में स्थित मोहन हेरिटेज पार्क घुमाने ले जा रही अंबाला के निजी स्कूल की बस की ब्रेक फेल हो गई। बस में बच्चे व स्टाफ समेत 50 लोग सवार थे

Nov 1, 2025 - 14:51
Nov 1, 2025 - 15:00
 0  10
बड़ा हादसा टला : सोलन स्थित मोहन हेरिटेज पार्क घुमाने ले जा रही अंबाला के निजी स्कूल की बस की ब्रेक फेल

यंगवार्ता न्यूज़ - सोलन    01-11-2025

हिमाचल प्रदेश के सोलन में बच्चों को अश्वनी खड्ड में स्थित मोहन हेरिटेज पार्क घुमाने ले जा रही अंबाला के निजी स्कूल की बस की ब्रेक फेल हो गई। बस में बच्चे व स्टाफ समेत 50 लोग सवार थे। हरठ गांव के समीप चालक ने बस को मिट्टी के ढेर पर चढ़ा दिया। इससे एक बड़ा हादसा  टल है।

हादसे में किसी को भी गंभीर चोटें नहीं आई हैं। गनीमत रही कि मिट्टी के ढेर से टकराने के बाद बस वहीं रुक गई, अन्यथा खाई में गिरने से बड़ा हादसा हो सकता था।  पुलिस से हादसे के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow