महिला आयोग पहुंची महिला ने अदालत में उसके अपने चचेरे भाई द्वारा प्रताड़ित करने का लगाया आरोप  

पिता की मौत के बाद उनकी सारी संपत्ति और जमीन इकलौती बेटी को न मिल जाए, इसी डर से इस बेटी के चचेरे भाई ही इसके दुश्मन बन गए हैं। यह इस शादीशुदा बेटी को अब प्रताड़ित कर रहे हैं

Aug 19, 2025 - 16:05
 0  9
महिला आयोग पहुंची महिला ने अदालत में उसके अपने चचेरे भाई द्वारा प्रताड़ित करने का लगाया आरोप  

यंगवाता न्यूज़ - शिमला     19-08-2025

पिता की मौत के बाद उनकी सारी संपत्ति और जमीन इकलौती बेटी को न मिल जाए, इसी डर से इस बेटी के चचेरे भाई ही इसके दुश्मन बन गए हैं। यह इस शादीशुदा बेटी को अब प्रताड़ित कर रहे हैं। परेशान होकर इस महिला ने अब महिला आयोग का दरवाजा खटखटाया है।

टुटीकंडी क्रॉसिंग स्थित महिला आयोग के कार्यालय में सोमवार को लगी अदालत में इस मामले पर सुनवाई शुरू हो गई है। यह मामला जिला शिमला का है। आयोग पहुंची महिला ने अदालत में आरोप लगाया कि उसके अपने चचेरे भाई उसे प्रताड़ित कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि वह माता-पिता की इकलौती बेटी हैं। कुछ समय पहले पिता की मौत हो गई। 

इसके बाद बुजुर्ग माता का ख्याल रखने और पिता की संपत्ति की देखरेख करने के लिए वह मायके में आ गईं। कानूनी अधिकारी होने के नाते भी वह अपने मायके में रह रही हैं लेकिन चचेरे भाइयों को डर है कि कहीं उसे इस पैतृक संपत्ति का हक न मिल जाए। इसलिए वह उसे प्रताड़ित करते हैं। अदालत ने महिला का पूरा पक्ष सुना लेकिन दूसरे पक्ष की ओर से कोई सुनवाई में नहीं पहुंचा। इसीलिए अब दूसरे पक्ष को सुनवाई के लिए बुलाया गया है।

महिला आयोग की अध्यक्ष विद्या नेगी ने बताया कि आज जिन मामलों की सुनवाई हुई उनमें से कुछ मामले ढाई साल पहले के हैं ऐसे मामलों में से ही एक मामला ऐसा आया जिसमें एक महिला को पिता की मौत के बाद मिलने वाली संपत्ति की देख रेख नहीं करने दी जा रही और उसे उसके चचेरे भाई प्रताड़ित कर रहे हैं। 

हालांकि दूसरे पक्ष की बात सुनकर ही किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सकेगा। इसलिए मामले से संबंधित दूसरे पक्ष को अगली अदालत में पेश होने के लिए दोबारा समन भेजा जाएगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow