माता पद्मावती कॉलेज आफ नर्सिंग की छात्राओं ने किया शैक्षणिक भ्रमण

माता पद्मावती कॉलेज आफ नर्सिंग ने नाहन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ददाहू की छात्राओं ने शैक्षणिक भ्रमण किया | इस दौरान छात्रों को हेल्थ केयर से जुड़ी विभिन्न जानकारियां सांझा की

Mar 2, 2025 - 11:52
 0  18
माता पद्मावती कॉलेज आफ नर्सिंग की छात्राओं ने किया शैक्षणिक भ्रमण

यंगवार्ता न्यूज़ - नाहन     02-03-2025

माता पद्मावती कॉलेज आफ नर्सिंग ने नाहन में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ददाहू की छात्राओं ने शैक्षणिक भ्रमण किया | इस दौरान छात्रों को हेल्थ केयर से जुड़ी विभिन्न जानकारियां सांझा की गई | 

राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला ददाहू की हेल्थ केयर की अध्यापिका Mrs. Reena Thakur ने बताया कि इस दौरान 6 th से 12 th तक की हेल्थ केयर वोकेशनल की 60 छात्राओं को माता पद्मावती कॉलेज आफ नर्सिंग में भ्रमण के लिए लाया गया है | 

माता पद्मावती कॉलेज ऑफ़ नर्सिंग की प्रधानाचार्य रिजी गीवर्गीस ने छात्रों को स्वास्थ्य से संबंधित शिक्षा के बारे में जागरूक किया | छात्रों का नेतृत्व कर रही अध्यापिका Mrs. रीना ठाकुर ने बताया कि इस दौरान छात्राओं द्वारा Guest Lecture भी अटेंड किए गए। जिसमें माता पद्मावती कॉलेज आफ नर्सिंग की अध्यापिका Ms. Shivali द्वारा सीपीआर विषय पर जानकारी दी गई। 

साथ ही सीपीआर को लेकर भी डेमोंसट्रेशन दिया गया इसके अलावा छात्राओं ने प्रयोगशाला Anatomy Lab ,Fundamental Lab, Community Lab व Library का निरीक्षण किया | 

इस दौरान माता पद्मावती नर्सिंग कॉलेज की अध्यापिका Mrs. Saiyed Naushad द्वारा नर्सिंग कॉलेज के प्रशासनिक व्यवस्था पर जानकारी दी गई | इस ट्रेनिंग कार्यक्रम केदौरान नर्सिंग कॉलेज की प्रधानाचार्य श्रीमती रिजी गीवर्गीस ने छात्रों को शुभकामनाएं दी व उन्हें प्रोत्साहित किया |

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow