पटवारी कानूनगो का आंदोलन जनहित में नही, नियमो के तहत होगी कार्यवाई : जगत नेगी

पटवारी- कानूनगो तीन दिनों से प्रदेश भर में सामुहिक अवकाश पर है। यह कर्मचारी सरकार द्वारा इन्हें स्टेट कैडर में लाने के फैसले का विरोध कर रहे है। कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से दफ्तरों पर तीन दिनों से ताले लटके

Mar 2, 2025 - 12:00
 0  65
पटवारी कानूनगो का आंदोलन जनहित में नही, नियमो के तहत होगी कार्यवाई : जगत नेगी

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला     02-03-2025

पटवारी- कानूनगो तीन दिनों से प्रदेश भर में सामुहिक अवकाश पर है। यह कर्मचारी सरकार द्वारा इन्हें स्टेट कैडर में लाने के फैसले का विरोध कर रहे है। कर्मचारियों के हड़ताल पर जाने से दफ्तरों पर तीन दिनों से ताले लटके हुए है। जिससे प्रदेश भर में लोगों को राजस्व विभाग से जुड़े दस्तावेजों को तैयार करने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। 

लेकिन अब प्रदेश सरकार इनके खिलाफ सख्ती की तैयारी में है राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने  इसके संकेत दे दिए है। राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि सरकार ने  कर्मचारियों को स्टेट केडर  में लाने का फैसला करने से पहले  इनसे कई दौर की बातचीत की है और उनकी  मांगों को चरणबद्ध तरीके से पूरी करने को कहा है।

इसके लिए कमेटी भी बनाई गई थी और कानूनगो पटवारी संघ की कई मांगो को पूरा भी किया गया है। संघ की मांग थी कि नेट के लिए ढाई सौ रुपए मिलता था जिसको देखते हुए पटवार खानों को वाईफाई की सुविधा देने का प्रावधान किया गया है। इसके अलावा अन्य मांगों पर भी विचार किया जा रहा है।  जहा तक स्टेट कैडर करने की बात है। 

स्टेट केडर का फैसला प्रदेश की जनता के हित में है सरकार यह फैसला वापिस नही लेगी ।उन्होंने सभी कर्मचारियों से नियमो के तहत काम करने की अपील की है।नेगी ने कहा किं यदि कोई भी व्यक्ति नियमों की अवहेलना करता है  तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही होगी।

वही जगत नेगी ने कहा प्रदेश में काफी लंबे समय के बाद बारिश और बर्फबारी हुई है जो कि किसान और बागवानों के लिए काफी फायदेमंद है लेकिन इसके चलते कई हिस्सों में दुश्वारियां में बढ़ गई है प्रदेश में बारिश और बर्फबारी के चलते 631 सड़के बंद पड़ी है और चार नेशनल हाईवे भी बंद है। 

वहीं बिजली के 2110 ट्रांसफार्मर भी बंद पड़े हैं। सड़कों की बहाली और बिजली की बहाली का कार्य जोरों पर है उन्होंने कहा कि आगामी दो दिन भी मौसम विभाग ने बारिश और बर्फबारी की चेतावनी जारी की है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow