समय पर होंगे पंचायती राज चुनाव, बिना काम बेकार बैठा विपक्ष न करे राजनीति :अनिरुद्ध सिंह
हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ सालों में प्राकृतिक आपदाओं ने सरकार की चिंता को बढ़ा दिया है जिसे देखते हुए सरकार लगातार बेहतर आपदा प्रबंधन में जुटी हुई है। आज अंतरराष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस पर शिमला में चार दिवसीय समर्थ प्रदर्शनी का आयोजन किया गया

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 14-10-2025
हिमाचल प्रदेश में बीते कुछ सालों में प्राकृतिक आपदाओं ने सरकार की चिंता को बढ़ा दिया है जिसे देखते हुए सरकार लगातार बेहतर आपदा प्रबंधन में जुटी हुई है। आज अंतरराष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण दिवस पर शिमला में चार दिवसीय समर्थ प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है।
जिसका उद्देश्य आम लोगों में आपदा के दौरान होने वाले नुकसान को कम करने के लिए जागरूकता लाना है। प्रदर्शनी का शुभारंभ करने पहुंचे ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि आपदा के दौरान राज्य सरकार की प्राथमिकता लोगों की जान बचाना है।आपदा की स्थिति में लोगों की जागरूकता भी बेहद महत्वपूर्ण है तभी नुकसान कम होगा।
वहीं हिमाचल प्रदेश में होने वाले पंचायतीराज चुनाव में देरी की संभावना के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए पंचायती राज मंत्री अनिरुद्ध सिंह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी बेवजह मुद्दा बनाने की कोशिश कर रही है।सरकार ने पहले ही स्पष्ट किया है कि पंचायती राज चुनाव वक़्त पर होंगे।
आपदा प्राधिकरण की ओर से जो अधिसूचना जारी की गई है, उसमें कहीं भी चुनाव टालने की बात नहीं की गई है। विपक्ष के पास किसी तरह का कोई मुद्दा और काम नहीं है। विपक्ष कर लोग बेकार बैठे हैं ऐसे में। कुछ न कुछ बयानबाजी कर लोगो को गुमराह करने का प्रयास हो रहा है।
What's Your Reaction?






