सरकारी स्कूल में छात्रा को महिला शिक्षक ने मारा थप्पड़, मामला दर्ज
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के एक प्रतिष्ठित सरकारी स्कूल में छात्रा को महिला शिक्षक की ओर से थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित छात्रा की मां की शिकायत

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 25-03-2025
हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला के एक प्रतिष्ठित सरकारी स्कूल में छात्रा को महिला शिक्षक की ओर से थप्पड़ मारने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पीड़ित छात्रा की मां की शिकायत पर किशोर न्याय अधिनियम की धारा 75 व बीएनएस की धारा 115(2) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है।
पुलिस को दिए बयान में 10 वर्षीय पीड़ित छात्रा की मां ने बताया कि सोमवार को संस्कृत कक्षा के दौरान शिक्षिका ने उसकी बेटी सहित अन्य छात्राओं को शब्दों के अर्थ याद करने को कहा था। जब शिक्षिका ने कक्षा में छात्राओं से शब्दों के अर्थ पूछे तो कई बच्चे सही उत्तर नहीं दे पाए।
इसके बाद शिक्षिका ने उसकी बेटी को खड़े होकर उन सभी बच्चों को थप्पड़ मारने का आदेश दिया जो सही उत्तर नहीं दे सके थे। डरी-सहमी छात्रा ने शिक्षिका के कहने पर हल्के थप्पड़ मारे लेकिन इसके बाद महिला शिक्षक ने स्वयं पीड़ित छात्रा को जोरदार थप्पड़ जड़ दिया। इसके बाद कक्षा की दो अन्य छात्राओं को भी शिक्षिका ने थप्पड़ मारे।
पुलिस के मुताबिक पीड़ित छात्रा की मां की शिकायत पर छोटा शिमला पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी महिला शिक्षक को पूछताछ के लिए बुलाया जाएगा और मामले में क़ानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
What's Your Reaction?






