भाजपा की दिल्ली सरकार ने विधानसभा में वित्त वर्ष 2025- 26 के लिए एक लाख करोड़ रुपए का बजट किया पेश
भाजपा की दिल्ली सरकार ने मंगलवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2025- 26 के लिए एक लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद जब में वित मंत्री रेखा गुप्ता बजट पेश

न्यूज़ एजेंसी - नई दिल्ली 25-03-2025
भाजपा की दिल्ली सरकार ने मंगलवार को विधानसभा में वित्त वर्ष 2025- 26 के लिए एक लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया। विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के बाद जब में वित मंत्री रेखा गुप्ता बजट पेश करने के लिए खड़ा हुईं, तो भारतीय जनता पार्टी के विधायकों ने मोदी -मोदी के नारे लगाए और मेज थपथपा कर उनका अभिवादन किया।
रेखा गुप्ता ने विधानसभा में वित्त वर्ष 2025-26 के लिए 01 लाख करोड़ रुपए का बजट पेश किया। उन्होंने अपने बजट भाषण में कहा कि यह बजट न केवल दिल्ली के समग्र विकास के लिए नई राह खोलेगा, बल्कि हर क्षेत्र में उन्नति की संभावनाओं को मजबूत करेगा।
शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन और बुनियादी ढांचे को नया आयाम देगा। बजट में बुनियादी ढांचा के विकास के लिए 28,000 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है। इस राशि का उपयोग सड़क, पुल, जल निकासी, ट्रांसपोर्ट और अन्य सार्वजनिक सेवाओं में होगा।
वित्त मंत्री ने कहा कि यह बजट दिल्ली को एक स्मार्ट और आधुनिक शहर में बदलने की दिशा में एक मजबूत कदम साबित होगा। गौरतलब है कि दिल्ली में भाजपा सरकार ने 27 साल बाद मंगलवार को अपना पहला बजट पेश किया।
What's Your Reaction?






