अंडर-14 छात्र और छात्राओं की प्रतियोगिताओं का शिक्षा निदेशालय ने जारी किया शेड्यूल

यंगवार्ता न्यूज़ - शिमला 25-07-2025
शिक्षा निदेशालय ने हिमाचल प्रदेश स्कूल खेल संघ से चर्चा के बाद अंडर-14 छात्र और छात्राओं की प्रतियोगिताओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। खेल कैलेंडर अगस्त से अक्तूबर तक चलेगा। इसमें ब्लॉक, जिला और राज्य स्तरीय प्रतियोगिताएं शामिल हैं। प्रतियोगिताओं में एथलेटिक और सांस्कृतिक दोनों तरह के कार्यक्रम शामिल किए हैं।
ब्लॉक स्तरीय टूर्नामेंट छात्रों के 21-23 अगस्त और छात्राओं के 26-28 अगस्त तक होंगे। जिला-स्तरीय प्रतियोगिताएं छोटी लड़कियाें की 1 से 3 सितंबर, बड़े लड़कों की 3 सितंबर, छोटे लड़कों की 7 से 9 सितंबर और बड़ी लड़कियों की 9 सितंबर को होंगी। संयुक्त एथलेटिक्स और सांस्कृतिक (लड़के और लड़कियाें दोनों की) 18 से 21 सितंबर तक होगी। राज्य-स्तरीय प्रतियोगिता 25 सितंबर को 13 अक्तूबर तक चलेंगी।
ये प्रतियोगिताएं शिमला (जुब्बल), मंडी, चंबा (बनीखेत), ऊना (सलोह), कांगड़ा (धर्मशाला) और हमीरपुर (नादौन) में आयोजित की जाएंगी। इसमें वॉलीबॉल, बास्केटबाल, खो-खो, कबड्डी, फुटबाल, हैंडबाल, कुश्ती, टेबल टेनिस, मुक्केबाजी, एथलेटिक्स, शतरंज, जूडो, योग, ताइक्वांडो, कुराश और सांस्कृतिक कार्यक्रम शामिल हैं।
मेजबान जिलों के स्कूल शिक्षा उपनिदेशक आयोजन सचिव के रूप में कार्य करेंगे। आवास, सामान्य भोजनालय सुविधाओं, सुरक्षा, चिकित्सा देखभाल, मैदान की तैयारियों और कार्यक्रम समन्वय के लिए वे जिम्मेदार होंगे। प्रत्येक जिला दल को प्रतियोगिता से एक दिन पहले पहुंचना होगा। मार्च पास्ट समारोह में पूर्ण भागीदारी अनिवार्य रहेगी।
लड़कियों की टीम के साथ एक महिला प्रभारी शिक्षिका होनी चाहिए। ताइक्वांडो, टेबल टेनिस और कुराश जैसे खेलों के लिए एक दिवसीय चयन ट्रायल आयोजित किए जाएंगे। राज्य स्तर पर चयनित खिलाड़ी एसजीएफआई ढांचे के तहत राष्ट्रीय स्कूल खेलों में हिमाचल प्रदेश का प्रतिनिधित्व करेंगे। सांस्कृतिक और योग कार्यक्रमों में निष्पक्षता बनाए रखने के लिए पोशाक, बैनर या प्रॉप्स पर जिलों की पहचान की अनुमति नहीं होगी।
What's Your Reaction?






